23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आश्वासन के बाद समाप्त हुआ बस पड़ाव के दुकानदारों का धरना

दो सूत्री मांगों को लेकर बस पड़ाव मार्केट कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों का एक माह बाद धरना अधिकारियों के आश्वासन पर समाप्त हो गया. इस दौरान गिरिडीह एलआरडीसी सतीश कुमार और बगोदर सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम मौजूद थे.

बगोदर.

दो सूत्री मांगों को लेकर बस पड़ाव मार्केट कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों का एक माह बाद धरना अधिकारियों के आश्वासन पर समाप्त हो गया. इस दौरान गिरिडीह एलआरडीसी सतीश कुमार और बगोदर सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम मौजूद थे. सांई मंदिर प्रबंधक द्वारा कॉम्प्लेक्स की जमीन व सड़क का किये गये अतिक्रमण के खिलाफ दुकानदार संघ बगोदर द्वारा जारी अनिश्चितकालीन धरना पूरे एक माह जारी रहा. अधिकारियों ने मामला कोर्ट में चले जाने की बात कह कर धरना को समाप्त कराया गया. अधिकारियों ने कहा कि धरनास्थल पहुंचे और धरनार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ आपका आंदोलन जायज है. उक्त अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन तैयारी कर रही थी. इसी बीच मंदिर प्रबंधक दशरथ बिंद हाइकोर्ट में मामला को लेकर चला गया और कोर्ट को गुमराह करके प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दायर किया है जिसका समुचित जवाब हाइकोर्ट में दिया जायेगा और सच्चाई से अवगत कराया जायेगा. इसके बाद कोर्ट से आदेश लेकर निश्चित रूप से अतिक्रमण को हटाया जायेगा. इसलिए कोर्ट की प्रक्रिया खत्म होने तक धरना को समाप्त कर दें. वहीं दुकानदार संघ ने निर्णय लिया कि सारा हकीकत से कोर्ट को अवगत कराएगा कि किस तरह से कॉम्प्लेक्स के एप्रोच रोड, जेनेरेटर शेड, लकड़ी रखकर, सार्वजनिक चापानल व शौचालय को अतिक्रमित किया गया है. ज्ञात हो कि बीते 3 अगस्त से बस पड़ाव में अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत दुकानदार संघ ने किया जिसे बगोदर के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों व प्रबुद्ध नागरिकों ने समर्थन दिया. विगत 9 अगस्त को विरोध में मार्केट काम्प्लेक्स की सभी दुकानें दिनभर बंद रही. 25 अगस्त को समूचे बाजार में मशाल जुलूस, 26 अगस्त को प्रखण्ड -अंचल व जिला प्रशासन का पुतला दहन व 27 अगस्त को बगोदर बन्द कार्यक्रम को सफल किया गया. मौके पर भाकपा माले सचिव परमेश्वर महतो, समाजसेवी अनूप कुमार, दुकानदार संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश साव, सुबोध जायसवाल, सुरेश साव, सुनील मिस्ट्री, भरत विश्वकर्मा, राजू साव, मोहन महतो, करन सिंह, गुड्डू खान, सीताराम साव, बासुदेव साव, ललन सिंह, इमरान खान, मनीष कुमार, शंकर विश्वकर्मा, शंकर साव, रमेश ठाकुर, मुजाहिर खान, बबलू राणा, नंदकिशोर स्वर्णकार, अशोक निराला आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें