Giridih News :देवरी में शांतिपूर्ण मतदान को ले सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था

Giridih News :देवरी प्रखंड अंतर्गत भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के तिलकडीह, भेलवाघाटी, गुनियाथर, हरियाडीह व चहाल पंचायत के सभी 32 मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 11:32 PM

देवरी प्रखंड अंतर्गत भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के तिलकडीह, भेलवाघाटी, गुनियाथर, हरियाडीह व चहाल पंचायत के सभी 32 मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. सोमवार को मतदान कर्मियों को सुरक्षित क्लस्टर व मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए जंगली इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी थी. भेलवाघाटी के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि मतदान में शांति व्यवस्था को लेकर सशस्त्र सीमा बल के जवानों को तैनात किया गया है. जवान मतदान केंद्र के साथ साथ जंगली इलाके तथा झारखंड से बिहार के बोर्डर इलाके से आवाजाही पर नजर रख रहे हैं. उन्होंने सभी मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की.

देवरी के 1.43 लाख मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग

जमुआ विधानसभा अंतर्गत देवरी देवरी प्रखंड क्षेत्र में 162 मतदान बूथ बनाये गये हैं. बूथों पर सोवार की देर शाम तक मतदान कर्मियों को पहुंचाया गया. देवरी के करीब एक लाख 43 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बीपीआरओ राधेश्याम राणा ने बताया कि अंचल क्षेत्र के 18 सेक्टर में मतदान कर्मियों तथा 16 क्लस्टरों में इवीएम मशीन व सुरक्षाकर्मियों के ठहराव की व्यवस्था की गयी है. गिरिडीह स्थित डिस्पैच सेंटर से रवाना होने के बाद मंगलवार की देर शाम तक देवरी के विभिन्न मतदान केंद्रों व सेक्टरों में कर्मी आ रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version