Giridih News: तालाब में डूबने से छात्र की मौत, गांव में मातम

Giridih News: घटना की खबर सुनकर गांव में मातम छा गया. कर्मा पर्व के एक दिन पूर्व की इस घटना से कर्मा करने वाली व्रतियों में मायूसी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की खबर जमुआ पुलिस को नहीं दी गयी. गांव में ही उस बालक का अंतिम संस्कार कर दिया गया. घटना के बाद बालक के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 12:45 AM

जमुआ थाना क्षेत्र के मेरखोगुंडी कला गांव के धोबघटा तालाब में स्नान करने गए पप्पू वर्मा का इकलौता पुत्र प्रेम कुमार वर्मा (11) की मौत डूबने से हो गयी. घटना की खबर सुनकर गांव में मातम छा गया. कर्मा पर्व के एक दिन पूर्व की इस घटना से कर्मा करने वाली व्रतियों में मायूसी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की खबर जमुआ पुलिस को नहीं दी गयी. गांव में ही उस बालक का अंतिम संस्कार कर दिया गया. घटना के बाद बालक के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.

छात्रा का शव बरामदगी मामले में दो पर प्राथमिकी

देवरी थाना क्षेत्र के घोसे गांव स्थित कूप से छात्रा का शव बरामद होने के मामले में मृतका की पिता के आवेदन पर देवरी थाना में कांड संख्या 76/24 के तहत दो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मृतका के पिता के द्वारा दिए गए आवेदन में हत्या कर शव को कुआं में डाल देने का आरोप लगाया गया है. इस बाबत देवरी के थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है. शीघ्र ही घटना का उद्भेदन कर दिया जाएगा. इधर जिला परिषद सदस्य विनय कुमार शर्मा ने घटना की उदभेदन कर हत्यारा को बेनकाब करने की मांग की है. कहा कि थाना से महज एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर प्रखंड कार्यालय के पीछे हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया गया है. बेटी बचाओ पेटी बढ़ाओ अभियान की अवधि में बेटियों की हत्या को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version