00हाई वोल्टेज तार के चपेट में आने से छात्र गंभीर, रेफर

मामला मदरसा अनवारूल इस्लाम माल्डा का

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 1:41 PM

गावां.

गावां प्रखंड स्थित मदरसा अनवारूल इस्लाम में अध्ययनरत एक छात्र शुक्रवार को हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया. पलमरुआ निवासी मो शाहनवाज पिता मो सरफराज अपनी मां की मृत्यु होने के बाद अपने मामा घर गावां प्रखंड के गदर में रहता था. वर्तमान में उक्त मदरसे के होस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. शुक्रवार की सुबह स्नान करने के लिए छत पर गया. नल से कम पानी आने पर छत में लगी टंकी में झांक रहा था. इसी दौरान वह बगल से गुजरे 11 हजार तार की चपेट में आ गया. इससे उसका दोनों हाथ व पैर झुलस गया है. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां लाया गया. यहां उसका प्राथमिक इलाज कराया गया. छात्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन इलाज के लिए उसे बोकारो ले गये हैं, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद परिजनों समेत आसपास के लोगों में आक्रोश व्यक्त है. लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं बिजली विभाग के लापरवाही से लगातार घट रही हैं. विभाग बार-बार तार बदलने का आश्वासन देता है, लेकिन कोई ठोस पहल नहीं कर रहा है.

बिजली विभाग के कर्मी लापरवाह :

नगवां मुखिया मेराजउद्दीन ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मी की लापरवाही से क्षेत्र में लगातार बिजली के चपेट में आकर जानवर व बच्चे झुलस रहे हैं. एक सप्ताह में यह तीसरी बार घटना घटी है. एक वर्ष पूर्व भी नगवां पंचायत के कोनी गांव में एक दर्जन से अधिक जानवरों की मौत हो गयी थी. उस समय जर्जर तार हटाने का मांग की गयी थी, लेकिन जस का तस पड़ा हुआ है. बिजली विभाग के कर्मी घटना होने पर आश्वासन देते है कि जर्जर तार बदल दिया जायेगा. लेकिन, दिन बीतने के साथ बिजली विभाग के कर्मी इसे भूल जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version