ठनका गिरने से धनरोपनी कर रही छात्रा की मौत, मां समेत कई महिलाएं बचीं

प्रखंड की महुआर पंचायत के चानक्यारी गांव में मंगलवार की दोपहर धनरोपनी कर रही बीए की छात्रा सुशीला हांसदा (20 वर्ष) की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि जीवन हांसदा की पुत्री सुशीला अपनी मां मालती सोरेन व अन्य महिलाओं के साथ खेत में धान रोप रही थी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 10:52 PM
an image

प्रखंड की महुआर पंचायत के चानक्यारी गांव में मंगलवार की दोपहर धनरोपनी कर रही बीए की छात्रा सुशीला हांसदा (20 वर्ष) की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि जीवन हांसदा की पुत्री सुशीला अपनी मां मालती सोरेन व अन्य महिलाओं के साथ खेत में धान रोप रही थी. इसी दौरान तेज बारिश होने के वज्रपात हो गया. सुशीला अचेत हो गयी, जबकि मां समेत अन्य महिलाएं बाल-बाल बचीं. परिजन सुशीला को आनन-फानन में इलाज के लिए बेंगाबाद के एक निजी क्लिनिक ले गये, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने रेफर कर दिया. परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंगाबाद लेकर पहुंचे. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद छात्रा को मृत घोषित कर दिया. सुशीला गिरिडीह के एक काॅलेज में बीए की छात्रा थी. छात्रा की मौत से जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं चानक्यारी गांव में मातम पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version