राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सरिया के बेटे ने जीता सिल्वर
सरिया प्रखंड क्षेत्र के पुरनीडीह गांव के मनीष राज ने राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता-2024 में सिल्वर मेडल जीतकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है. यह प्रतियोगिता पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में 10-14 जून तक आयोजित की गयी थी.
सरिया. सरिया प्रखंड क्षेत्र के पुरनीडीह गांव के मनीष राज ने राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता-2024 में सिल्वर मेडल जीतकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है. यह प्रतियोगिता पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में 10-14 जून तक आयोजित की गयी थी. पुरनीडीह के शिक्षक महेश वर्मा के बेटे मनीष राज ने 2023 में भी राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक अपने नाम किया था. इनके बेहतर खेल प्रदर्शन के कारण अप्रैल 2024 में डीएवी कॉलेज मैनेजमेंट कमिटी, दिल्ली ने इन्हें सम्मानित भी किया है. पिछले दो साल में मनीष राज ने जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर पर एक दर्जन से ज्यादा मेडल जीता है. मनीष वर्तमान में कोबरा एकेडमी हजारीबाग से खेल प्रशिक्षण ले रहे हैं. इनकी इस उपलब्धि पर सरिया प्रखंड कुशवाहा संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि मनोज महतो, रामदेव शर्मा, रंजन कुमार, समाजसेवी रामशंकर शर्मा, पूर्व प्रमुख रामपति प्रसाद, कोबरा एकेडमी हजारीबाग के प्रशिक्षक चंद्र प्रकाश उपाध्याय सहित कई लोगों ने मनीष के उज्जवल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है