13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइकोर्ट के आदेश से छात्रों व अभिभावकों ने ली राहत की सांस

गिरिडीह जिले के अजीडीह स्थित में स्थित जिला स्कूल में पढने वाले 52 छात्रों को झारखंड हाइकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. न्यायालय ने जैक से प्रवेश पत्र नहीं मिलने पर इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा देने से वंचित रह गये बच्चों की परीक्षा लेने का आदेश दिया है.

जिला स्कूल के 52 छात्रों की परीक्षा लेने का दिया आदेश

हाइकोर्ट से आदेश के बाद विभाग तैयारी में जुटा

गिरिडीह.

गिरिडीह जिले के अजीडीह स्थित में स्थित जिला स्कूल में पढने वाले 52 छात्रों को झारखंड हाइकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. न्यायालय ने जैक से प्रवेश पत्र नहीं मिलने पर इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा देने से वंचित रह गये बच्चों की परीक्षा लेने का आदेश दिया है. अदालत ने राज्य सरकार और जैक को आदेश दिया है कि इस वर्ष प्रवेश पत्र नहीं मिलने पर अब विद्यार्थियों को इंटरमीडीएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल कराया जाये. साथ ही अदालत ने कहा है कि इनके रिजल्ट पर कंपार्टमेंटल परीक्षा नहीं लिखने की बात कही. इन छात्रों की यह मुख्य परीक्षा रहेगी. हाइकोर्ट से आदेश मिलने के बाद विभाग अपनी तैयारियों में जुट गया है.क्या है पूरा मामला :

मामला यह है कि प्लस टू जिला स्कूल के 52 छात्रों को इंटरमीडिएट परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं मिला. इसके विरोध में छात्रों ने पांच फरवरी को गिरिडीह-धनबाद मुख्य सड़क को चाइना मोड़ के समीप जाम कर दिया था. छात्र एक वर्ष बर्बाद होने से चिंतित थे. छात्र स्कूल प्रबंधन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इसके बाद भी बात नहीं बनी और वह स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल नहीं हो सके. बता दें कि कुल 442 छात्रों ने अजीडीह में स्थित प्लस टू जिला स्कूल से इंटर आर्ट्स की परीक्षा के लिए फार्म भरा था. इनमें से 52 छात्रों का ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने के दौरान सबमिट ही नहीं हुआ. इस दौरान छात्रों को पावती रसीद भी दिय ागया. फार्म सबमिट नहीं होने का खुलासा तब हुआ जब छात्रों का एडमिट कार्ड स्कूल प्रबंधन के पास नहीं आया. जांच के बाद खुलासा हुआ कि 52 छात्रों का आवेदन फार्म ऑनलाइन भरने के दौरान सबमिट नहीं हुआ था. इन 52 छात्रों में 28 छात्राएं भी शामिल हैं.प्रिंसिपल के निलंबन की अनुशंसा, परीक्षा को लेकर की जा रही है तैयारी : डीइओ

जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद ने बताया कि उन्हें भी कोर्ट के आदेश की जानकारी मिली है. छूटे हुए 52 विद्यार्थियों के परीक्षा लेने की तैयारी की जा रही है. साथ ही जिला स्कूल के प्रिंसिपल डेगन रविदास के निलंबन के लिए विभाग से अनुशंसा की गयी है. बच्चों के परीक्षा के लिए विभाग अपने स्तर से तैयारी कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें