Giridih News: अनुपस्थिति के कारण फॉर्म भरने से रोका, तो छात्र आक्रोशित
Giridih News: प्लस टू हाई स्कूल के इंटर में कम उपस्थिति के कारण छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने से रोके जाने पर छात्र आक्रोशित देखे जा रहे हैं. छात्रों का आरोप है कि कई ऐसे भी छात्र हैं जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होने के बाद भी परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति दी गयी है. इस दौरान छात्रों ने शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों से लिखित आदेश लाने की बात कहते हुए बताया कि पहले कोई भी नोटिस जारी नहीं किया गया है.
प्लस टू हाई स्कूल के इंटर में कम उपस्थिति के कारण छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने से रोके जाने पर छात्र आक्रोशित देखे जा रहे हैं. छात्रों का आरोप है कि कई ऐसे भी छात्र हैं जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होने के बाद भी परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति दी गयी है. इस दौरान छात्रों ने शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों से लिखित आदेश लाने की बात कहते हुए बताया कि पहले कोई भी नोटिस जारी नहीं किया गया है. अब जब फॉर्म भरने का समय आया तो विद्यालय 75 प्रतिशत उपस्थिति की शर्त बता रहा है. सामाजिक कार्यकर्ता शिवम आजाद और अभाविप के जिला संयोजक उज्ज्वल तिवारी पहुंचे और प्राचार्य को समस्याओं से अवगत कराया. गिरिडीह हाई स्कूल गिरिडीह में फॉर्म भरने से रोके जाने से काफी छात्र परेशान हैं. कहा कि मामला जिलाव्यापी है तो डीइओ को इसका संज्ञान लेते हुए विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने का आदेश देना चाहिए. इधर, विद्यालय के प्राचार्य मनोज रजक ने बताया कि न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति रहने पर ही परीक्षा फार्म भरने का विभागीय निर्देश है. कहा कि जो छात्र विद्यालय नहीं आते हैं और उसे परीक्षा में भाग लेने दिया जाता है तो परिणाम प्रभावित होने की संभावना है. ऐसे में शिक्षकों के ऊपर कार्रवाई का अंदेशा रहता है. विभाग को इसकी जानकारी दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है