Giridih News :वार्षिक खेलकूद में शामिल होने के लिए दिल्ला रवाना हुए विद्यार्थी

Giridih News :डीएवी के राष्ट्रीय स्तर पर नयी दिल्ली में दो से चार दिसंबर तक आयोजित होने वाले वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए डीएवी सीसीएल के छात्र-छात्राएं रविवार को ट्रेन से रवाना हुए. इन खिलाड़ियों के साथ स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका भी गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 11:06 PM

डीएवी के राष्ट्रीय स्तर पर नयी दिल्ली में दो से चार दिसंबर तक आयोजित होने वाले वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए डीएवी सीसीएल के छात्र-छात्राएं रविवार को ट्रेन से रवाना हुए. इन खिलाड़ियों के साथ स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका भी गये है. बताया गया कि देश के विभिन्न हिस्सों से 14, 17 और 19 वर्ष से कम आयु की विभिन्न स्कूलों के बच्चे-बच्चियां इस मेगा खेल आयोजन में भाग लेंगे. डीएवी कॉलेज प्रबंध समिति नयी दिल्ली इसका आयोजन कर रही है. डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह के 27 छात्र-छात्राएं हॉकी, क्रिकेट, जूडो, बास्केटबॉल, ताइक्वांडो, बैडमिंटन व शतरंज में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं. क्लस्टर और राज्य स्तर पर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन से पूरा स्कूल परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है. चयनित होने के बाद वे अपने शिक्षकों की देखरेख में दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने जा रहे हैं. शिक्षकों में बी पटनायक, रवि राज कुमार, कुंदन कुमार और सुप्रीति कुमारी शामिल हैं. प्राचार्य ओमप्रकाश गोयल ने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि सफलता के पीछे कभी मत भागो, योग्यता हासिल करो, और सफलता तुम्हारे पीछे दौड़ेगी. सपने जादू से हकीकत नहीं बनते. इसके लिए पसीना बहाना पड़ता है. दृढ़ संकल्प और संयुक्त प्रयासों की कड़ी मेहनत की जरूरत होती है. राज्य स्तर पर विजेता राष्ट्रीय स्तर के लिए अर्हता प्राप्त करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version