Giridih News :शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना हुए सरिया कॉलेज के विद्यार्थी
Giridih News :सरिया कॉलेज के विद्यार्थी रविवार को शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना हुए. इस संबंध में प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल ने बताया कि यह विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण पर प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बोधगया जा रहे हैं.
शैक्षणिक भ्रमण से वास्तविक परिस्थिति का अनुभव मिलता है : प्राचार्य
सरिया कॉलेज के विद्यार्थी रविवार को शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना हुए. इस संबंध में प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल ने बताया कि यह विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण पर प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बोधगया जा रहे हैं. बोधगया में विद्यार्थी बौद्ध धर्म व भगवान बुद्ध से जुड़े विषयों की जानकारी प्राप्त करेंगे. इसके अलावा आसपास के धार्मिक स्थलों का भी अवलोकन करेंगे. बताया कि पुस्तकों के माध्यम से विद्यार्थियों को जिन विषयों की जानकारी दी जाती है, शैक्षणिक भ्रमण से वह वास्तविक परिस्थिति से परिचित होते हैं. छात्रों की आलोचनात्मक सोच विकसित होती है. आपसी सहयोग की भावना बढ़ती हैं. बच्चों के मानसिक विकास होता है. को ज्यादा लाभ मिलता है. वहीं, प्रो अरुण कुमार ने कहा कि शैक्षणिक कार्यों में भ्रमण का विशेष महत्व है. इससे विद्यार्थियों को स्थलों पर जाकर विभिन्न विषयों को सूक्ष्मता से अवलोकन करने का मौका मिलता है. विद्यार्थियों में ज्ञान की वृद्धि होती है.टीम में ये हैं शामिल
टीम मैनेजर के रूप में मिथुन कुमार, रानी कुमारी व अभिषेक कुमार शामिल हैं. विद्यार्थियों के साथ प्रो चायरा निशा ईंद, प्रो अलका रानी जोजो, मुन्ना राणा भी हैं. टीम में रानी कुमारी, मनीषा कुमारी, राखी कुमारी, अनु कुमारी, नेहा कुमारी, मनीषा कुमारी, निशा कुमारी, प्रिया कुमारी, पूजा वर्मा, कविता कुमारी, रानी, आनंद बर्णवाल, जयश्री, प्रीति कुमारी, अस्मिता कुमारी, मुस्कान कुमारी, मंगेश नारायण, सहदेव साव, देवानंद गुप्ता, रीतलाल वर्मा, सिद्धार्थ वर्मा, सनी पंडित, शबीना खातून, रानी कुमारी, सागर, चांदनी कुमारी, रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी, ईरानी कुमारी आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है