शैक्षणिक भवन के लिए रवाना हुए सरिया कॉलेज के विद्यार्थी
सरिया कॉलेज सरिया के छात्र-छात्राएं शनिवार को शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना हुए. कॉलेज के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल ने बस को रवाना किया.
सरिया. सरिया कॉलेज सरिया के छात्र-छात्राएं शनिवार को शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना हुए. कॉलेज के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल ने बस को रवाना किया. प्राचार्य ने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण में भूगोल विभाग के स्नातक सेमेस्टर छह सत्र 2021-24 के लगभग 50 विधार्थी शामिल हैं. टीम लीडर भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो असित दिवाकर हैं. भ्रमण में विद्यार्थियों के सहयोग व सुरक्षा के लिए प्रो आशीष कुमार सिंह, डॉ श्वेता, चायरा निशा आइद, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल भी हैं. विद्यार्थी भद्रकाली मंदिर इटखोरी के आसपास की भौगोलिक स्थिति, वातावरण, मिट्टी, प्रदूषण, पर्यावरण, पुरातत्व आदि का अध्ययन करना है. किताबों के अलावा वास्तविक ज्ञान की प्राप्ति, आपसी सहयोग व साथ रहकर काम करने की सीख भी भ्रमण से मिलेगी. कहा कि ऐसे आयोजन से छात्रों में ज्ञान का बहुमुखी विकास होता है. छात्रों को अपने अनुभव का आदान-प्रदान कर सीखने की प्रवृत्ति का यह एक अच्छा अवसर है. छात्र अपने आसपास के प्राकृतिक परिस्थितियों से वाकिफ होते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है