Loading election data...

Giridih News: जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में सरिया हाई स्कूल के छात्रों ने मारी बाजी

Giridih News: खेल शिक्षक पवन कुमार सिंह ने बताया कि सरिया हाई स्कूल के दर्जनों छात्रों ने अपनी प्रतिभा के दम पर विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता बनकर गिरिडीह जिले में अव्वल स्थान प्राप्त करने में सफल रहे. पूर्व में इस प्रतियोगिता में 100 मीटर, 500 मीटर, 800 मीटर, 2000 मीटर, 5000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता, गोला फेंक प्रतियोगिता में कुल 9 स्वर्ण पदक प्राप्त कर राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 12:07 AM
an image

गिरिडीह में आयोजित जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता में बीते गुरुवार को प्लस टू एस आर एस एस आर उच्च विद्यालय सरिया के छात्रों ने कबड्डी खेल प्रतियोगिता में जीत हासिल की. इन्हें स्वर्ण पदक प्राप्त हुए. इसे लेकर खेल शिक्षक पवन कुमार सिंह ने बताया कि सरिया हाई स्कूल के दर्जनों छात्रों ने अपनी प्रतिभा के दम पर विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता बनकर गिरिडीह जिले में अव्वल स्थान प्राप्त करने में सफल रहे. पूर्व में इस प्रतियोगिता में 100 मीटर, 500 मीटर, 800 मीटर, 2000 मीटर, 5000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता, गोला फेंक प्रतियोगिता में कुल 9 स्वर्ण पदक प्राप्त कर राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए. वहीं गुरुवार को भी कबड्डी खेल प्रतियोगिता में सरिया हाई स्कूल के बच्चों की टीम स्वर्ण पदक प्राप्त कर राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं जिससे प्रतिभागी बच्चों में खुशी की लहर देखी जा रही है. अब तक सरिया हाई स्कूल की छात्रों ने 10 विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अव्वल रहते हुए 10 स्वर्ण ,एक कांस्य वा एक रजत हासिल करने में सफल रहे हैं. बच्चों के इस सफलता को लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य खूबलाल पंडित, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष किशुन प्रसाद कुशवाहा, शिक्षक संतोष चौरसिया, अभिनव प्रसाद, टुपलाल महतो, वर्षा रानी, गीता कुमारी, निर्णय कुमार, संतोष शर्मा, परमानंद बर्णवाल, निर्मल भारती, दीपक माहेश्वरी आदि ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version