झारखंड के पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय ने रविवार को जमुआ विधानसभा क्षेत्र के चितरडीह, जमुआ एवं कोदंबरी बाजार में पार्टी के जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. श्री सहाय ने कहा कि आज भाजपा के लोग महागठबंधन के मुखिया हेमंत सोरेन की सरकार को गिराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन, भाजपा की तुष्टीकरण नीति को यहां की जनता समझ चुकी है. कहा कि भाजपा के लोग झारखंड की खनिज संपदा को लूटने में लगे हैं. यही वजह है कि सीएम हिमंता विस्वा शर्मा, शिवराज चौहान को झारखंड बुलाया गया है. कहा कि वैशाखी पर खड़ी मोदी सरकार को तड़ीपार किया जायेगा. कहा कि झारखंड में काफी संख्या में महिलाओं ने मंईयां सम्मान योजना व पेंशन का लाभ दिया जा रहा है. कहा कि झारखंड में 55 प्लस सीट पर महागठबंधन जीत दर्ज करेगी. जमुआ विधानसभा के कार्यकर्ताओं से अपील की कि आप सभी दुर्गापूजा के बाद से चुनाव की तैयारी शुरू कर दें. बेरमो विधायक अनूप सिंह ने कहा कि झारखंड में भाजपा को दीपक जलाने के लायक नहीं छोड़ा जायेगा. भाजपा नेताओं ने झारखंड में चुनाव हारते देख अन्य प्रदेशों से नेताओं को बुलाकर यहां के लोगों को गुमराह कर रह रही है. कहा कि 2024 महागठबंधन की होगी. भाजपा गोगो दीदी के नाम पर लोगों को दिग्भ्रमित करने की काम कर रही है. जमुआ की जनता इस बार बदलाव करने के मूड में है. मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा, डॉ मंजू कुमारी, जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, जय प्रकाश सिंह, महबूब आलम, ऋषिकेश मिश्रा, पूर्व विधायक सुकर रविदास, प्रो कमल नयन सिंह, पप्पू वर्मा, रामाकांत कुशवाहा, बिमल सिंह, गजेंद्र प्रसाद, संतोष दास, समरेश प्रसाद, पुरषोत्तम चौधरी आदि थे. संचालन बीस सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है