Giridih News: विधायक सुदिव्य सोनू ने किया शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के दुर्गामंडपों का भ्रमण

Giridih News: गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने गुरुवार को शहरी व मुफस्सिल इलाकों में स्थित दुर्गामंडपों का भ्रमण किया. इस दौरान मां दुर्गा की आराधना की. भ्रमण के दौरान उन्होंने दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों से मुलाकात की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 11, 2024 12:01 AM
an image

गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने गुरुवार को शहरी व मुफस्सिल इलाकों में स्थित दुर्गामंडपों का भ्रमण किया. इस दौरान मां दुर्गा की आराधना की. भ्रमण के दौरान उन्होंने दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों से मुलाकात की. साथ ही सभी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल की. विधायक श्री सोनू ने बाभनटोली दुर्गा मंडप, एकाडेमी, विश्वनाथ सार्वजनिक मंडप, अरगाघाट दुर्गा मंडप, छोटकी दुर्गा मंडप, बड़की दुर्गा मंडप, मोहनपुर, जेल परिसर, बोड़ो, पचंबा, पपरवाटांड़, बनियाडीह, सेंट्रलपिट, गादी श्रीरामपुर सहित कुल 32 दुर्गा मंडपों का निरीक्षण किया. विधायक ने साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पुलिस बल की तैनाती समेत अन्य विषयों पर पूजा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों से विस्तार में चर्चा की. इस दौरान सभी पूजा समितियों के सदस्यों ने व्यवस्था पुख्ता होने की बात बतायी. उन्होंने सभी से शांतिपूर्वक दुर्गापूजा मनाने की अपील की. कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए तमाम व्यवस्थाएं बेहतर हैं. भ्रमण के दौरान जो बातें सामने आयी उसको लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है. विधायक के साथ एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, उप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम प्रसाद महतो, राकेश रॉकी, सुमित कुमार, दिलीप रजक, अनिल राम, टुन्ना सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version