16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरिया के मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ

हनुमानजी का अभिषेक कर षोडशोपचार पूजन

सरिया.

प्रखंड क्षेत्र के मंदिरों में मंगलवार को हनुमानजी का अभिषेक कर षोडशोपचार पूजन किया गया. मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ और हनुमान चालीसा की चौपाइयां गूंजीं. तमाम बजरंगबली मंदिरों में श्री हनुमान जन्मोत्सव रामोत्सव श्रद्धा तथा उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. हनुमान जी की शोडषोपचार पूजा की गयी. इस संबंध में बजरंग दल तथा विश्व हिंदू परिषद के दीपू कुमार बर्णवाल ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के लगभग 75 गांवों में हनुमान मंदिरों में श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं रामोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर श्री हनुमान चालीसा का 108 बार पाठ किया गया, जबकि कई मंदिरों में सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या का आयोजन भी हुआ. पचंबा स्थित श्री संकट मोचन मंदिर में पांच ब्राह्मणों द्वारा श्री रामचरितमानस का संगीतमय अखंड पाठ प्रारंभ किया गया. इस संबंध में मंदिर व्यवस्था समिति के सक्रिय सदस्य प्रकाश मंडल ने बताया कि बुधवार को पाठ समाप्ति के पश्चात हवन तथा महाआरती कार्यक्रम किया जायेगा. इसके साथ भंडारा का आयोजन भी किया गया है. इस महोत्सव को लेकर संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र भक्तिमय हो गया है. प्रखंड क्षेत्र की हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ पंच मंदिर, सार्वजनिक बजरंगबली मंदिर चंद्रमारणी, ठाकुरबाड़ी, अमनारी, केश्वारी, सरिया खुर्द, बड़की सरिया, बरवाडीह, श्री रामडीह, पोखरियाडीह, नावाडीह, मोकामो, मंधनिया आदि गांव स्थित श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया. पचंबा स्थित श्री संकट मोचन मंदिर में विजय मंडल, रोहित मंडल, सव्यसाची पांडेय, मंदिर के मुख्य पुजारी लक्ष्मण मंडल, श्याम सुंदर पांडेय, पवन मंडल, प्रकाश मंडल, महेश पांडेय, अशोक ठाकुर, राजू राणा, नारायण यादव, कुंदन ठाकुर, धीरज पांडेय, सिकंदर शर्मा, रंजीत मंडल, ऋषभ पांडेय सहित समस्त ग्रामीण का महत्वपूर्ण सहयोग मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें