आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने पर्यवेक्षिका पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
झारखंड राज्य समाज कल्याण आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला सचिव अंशुलता स्वरूप ने गांडेय सीओ सह सीडीपीओ मनोज कुमार को आवेदन देकर एक महिला पर्यवेक्षिका पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
गांडेय. झारखंड राज्य समाज कल्याण आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला सचिव अंशुलता स्वरूप ने गांडेय सीओ सह सीडीपीओ मनोज कुमार को आवेदन देकर एक महिला पर्यवेक्षिका पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने पर्यवेक्षिका पर कार्ययोजना में किये गये खर्च के बिल पर हस्ताक्षर करने के एवज में प्रति वाउचर 1000 रुपये की मांग करने का आरोप लगाया है. जांच व कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन की प्रतिलिपि उपायुक्त को भी सौंपी है. अंशुलता ने बताया कि कुछ माह पूर्व गांडेय की महिला पर्यवेक्षिकाओं का यहां से स्थानांतरण हो गया है. ऐसे में बच्चों को दिये जाने वाले फरवरी व मार्च के कार्ययोजना में खर्च के बिल वाउचर में महिला पर्यवेक्षिका का सीडी हस्ताक्षर नहीं होने से उन्हें राशि नहीं मिल रही है. गांडेय की प्रखंड अध्यक्ष प्रेमलता वर्मा ने संगठन को आवेदन देकर वर्तमान में कार्यरत एक महिला पर्यवेक्षिका पर प्रतिमाह के वाउचर पर हस्ताक्षर कर एवज में एक हजार यानी चार माह के वाउचर के लिे चार हजार की राशि की मांग करने का आरोप लगाया है. कहा है कि राशि नहीं देने पर बिल वाउचर में हस्ताक्षर नहीं कर रही है, जिससे सेविका को राशि नहीं मिल पा रही है. कहा कि कई सेविकाओं की यह समस्या है. उन्होंने मामले की जांच व कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ मनोज कुमार ने कहा कि आवेदन मिला है. जांच में दोषी पाये जाने पर महिला पर्यवेक्षिका पर कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है