रामनवमी के अवसर पर इलाके में शांति व्यवस्था को लेकर देवरी पुलिस ने गुरुवार को ड्रोन कैमरा से जायजा लिया. थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू के नेतृत्व में रामनवमी जुलूस के रूट में पड़ने वाले घरों की छतों पर पर ड्रोन कैमरा से जायजा लिया गया. इधर, भेलवाघाटी के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में भेलवाघाटी व रमनीटांड़ के सभी घरों का जायजा लिया गया.
ड्रोन कैमरे से रखी जायेगी छतों पर नजर : बीडीओ
रामनवमी को लेकर जमुआ पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. इस बार प्रशासन ड्रोन कैमरे से रामनवमी जुलूस मार्ग के प्रत्येक घर की छत की निगरानी कर रहा है. बता दें कि ड्रोन के माध्यम से जमुआ के बीडीओ अमलजी एवं थाना प्रभारी मणिकांत कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को ड्रोन कैमरे के माध्यम से स भी छतों का जायजा लिया गया. बीडीओ ने बदडीहा गांव में शांति समिति की बैठक की. मौके पर नंदकिशोर यादव, मो. इस्लाम अंसारी, मो. हजरत अंसारी, वार्ड सदस्य मंटू यादव, प्रदीप यादव, मो. आसीन मियां, सोना यादव, गिरो मियां आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

