14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइसोलेशन वार्ड से भाग गया कोरोना का संदिग्ध

सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना के संदेह पर भर्ती युवक भाग निकला. सोमवार दिन 12 बजे उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शाम करीब चार बजे वह वार्ड से कब निकल गया, किसी को पता नहीं चला.

गिरिडीह : सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना के संदेह पर भर्ती युवक भाग निकला. सोमवार दिन 12 बजे उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शाम करीब चार बजे वह वार्ड से कब निकल गया, किसी को पता नहीं चला. बताया जाता है कि वार्ड में न ही वार्ड ब्यॉय की प्रतिनियुक्ति की गयी है और न ही सुरक्षा का कोई इंतजाम है. इस मामले पर सिविल सर्जन डाॅ अवधेश कुमार सिन्हा ने बताया कि युवक काफी डरा हुआ था. संभवत: इसी कारणवश वह बिना सूचना दिये ही वार्ड से भाग गया.

युवक के बारे में विस्तृत जानकारी सीआइडी की टीम एकत्रित कर रही है. युवक का विस्तृत ब्योरा मिलने के बाद बिहार के पूर्णिया जिले के सिविल सर्जन को मंगलवार को सूचना दी जायेगी. इधर, जिस संस्थान में युवक पढ़ता है, उसके निदेशक ने बताया कि पूर्णिया से युवक के परिजन भी गिरिडीह पहुंच गये थे. इधर, चर्चा है कि युवक के परिजन उसे अपने साथ पूर्णिया ले गये हैं.

क्या है मामला :

बेंगाबाद प्रखंड अतर्गत एक शैक्षणिक संस्थान में पढ़नेवाला पूर्णिया(बिहार) का युवक होली की छुट्टी में घर गया था. ट्रेन से सफर कर सोमवार की सुबह करीब आठ बजे गिरिडीह पहुंचा. सोमवार से उसकी परीक्षा थी. संस्थान पहुंचने के बाद उसने सर्दी, खांसी व बुखार से ग्रसित होने की बात बतायी. इसके बाद 108 एंबुलेंस बुलाकर संस्थान के निदेशक उसे गिरिडीह सदर अस्पताल ले गये. यहां डॉ रवि महर्षि ने उसका इलाज किया. सिविल सर्जन के निर्देश पर युवक को सदर अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया, जहां 14 दिनों तक उसे कोरोना के संदेह पर निगरानी में रखने की बात कही गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें