मवि गांडेय परिसर में निर्मित छात्रावास (कल्याण विभाग) में अवैध रूप से डेरा जमाये युवाओं की संदिग्ध गतिविधियों से स्थानीय ग्रामीण उद्वेलित हैं. ग्रामीणों की शिकायत व प्रमुख की पहल पर सीओ व बीपीओ ने छात्रावास का निरीक्षण किया और छात्रावास में अवैध तरीके से रहने वालों को अविलंब कमरा खाली करने का निर्देश दिया.
ग्रामीणों ने बताया कि गांडेय मवि परिसर में कल्याण विभाग द्वारा छात्रावास का निर्माण किया गया है. यहां एसटी/एससी छात्रों को रहने का प्रावधान है लेकिन यहां स्कूली बच्चों से परे कॉलेज में पढ़ने वाले,कोचिंग करने वाले व मुख्यमंत्री सारथी योजना के लाभुक छात्र आदि अवैध रूप से डेरा जमाए हुए है. बताया कि जिन्हें मवि गांडेय से कोई लेना देना नहीं है वे भी यहां अवैध रूप से रह रहे हैं और उनकी गतिविधि संदिग्ध है. बताया कि कई बार उक्त युवकों को अनैतिक कार्य मे लिप्त पाया गया है जिस कारण लोगों में रोष है. इसी मामले की सूचना पर प्रमुख राजकुमार पाठक ने बीडीओ- सीओ एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को सूचना देकर पहल की मांग की.जांच में हुआ कई मामलों का खुलासा
मामले की सूचना पर प्रमुख राजकुमार पाठक, सीओ मो हुसैन, बीपीओ श्रद्धा कुमारी व मुखिया अमृतलाल पाठक विद्यालय पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की. वार्ता के बाद टीम छात्रावास पहुंची जहां अनाधिकृत रूप से रहने वाले युवाओं से बात की. सभी ने स्कूल के एक शिक्षक के कहने पर छात्रावास में रहने की बात कबूल की. बताया कि छात्रावास में रहने वालों में एक भी मवि गांडेय का स्टूडेंट नहीं है. कोई पटना में रहता है लेकिन रूम में कब्जा किये हुए हैं तो कोई कोचिंग में पढ़ने के लिए यहां रहता है. गांडेय के छात्रावास में रहने वालों में गिरिडीह कॉलेज के छात्र समेत कई के नाम सामने आये. पूरे प्रकरण में स्कूल के एक शिक्षक की मिलीभगत की बात भी सामने आयी.क्या कहते हैं सीओ
सीओ मो हुसैन ने कहा कि अवैध तरीके से छात्रावास में कब्जा जमाने वालों को 24 घंटे के अंदर कमरा खाली करने का निर्देश दिया गया है. कहा कि कमरा खाली होने के बाद मुख्य द्वार पर ताला लगाया जाएगा. कहा कि छात्रावास में किन छात्रों को रहना है इसपर कल्याण विभाग से जानकारी लेकर विद्यालय प्रबंधन की अनुशंसा पर कमरा आवंटित किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है