24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेहरे को झुलसा रही धूप, गर्मी से छूट रहे पसीने

दोपहर में बाजार व सड़कों में सन्नाटा पसरा रहा

गिरिडीह.

कड़ी धूप व ऊमस भरी गर्मी थमने का नाम नहीं ले रही है. चेहरा झुलसाने वाली धूप व पसीना बहाने वाली ऊमस से हर आम व खास परेशान है. मंगलवार को भी गिरिडीह का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह से शाम तक कड़ी धूप, ऊमस भरी गर्मी के कारण दोपहर को बाजार व सड़कों में सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि शाम पांच बजे के बाद लोग घरों से निकले और रोजमर्रा की जरूरत की सामानों की खरीद बिक्री में जुट गये. बता दें कि पिछले कई दिनों से धूप व गर्मी के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

कड़ी धूप व उमस भरी गर्मी से स्कूली बच्चे परेशान : गांडेय.

कड़ाके की धूप और उमस भरी गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. मंगलवार को स्कूल से छूट्टी होने के बाद छात्राएं कड़ी धूप में छतरी के सहारे धूप से बचते हुए वापस घर लौटती नजर आईं. लगातार बढ़ रही गर्मी को देखते हुए अभिभावकों ने स्कूलों में अवकाश की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें