स्वीप कर्मियों ने चलाया ‘हर घर दस्तक’ अभियान
5 मई शनिवार को गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गिरिडीह और डुमरी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को ले प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
गिरिडीह.
25 मई शनिवार को गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गिरिडीह और डुमरी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को ले प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला प्रशासन के ‘हर घर दस्तक’ अभियान के माध्यम से स्वीप एक्टिविटी के तहत घर-घर जाकर लोगों से वोट करने के लिए जागरूक किया गया. व्यापक जन जागरूकता को लेकर स्वीप एक्टिविटी के तहत बरगंडा स्थित निकुंज अपार्टमेंट में घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र वितरित किया गया. साथ ही मतदान तिथि के दिन लोगों को मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया, ताकि जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है