Giridih News :बिना लाइसेंस के संचालित क्लीनिकों के खिलाफ करें कार्रवाई : डीसी
Giridih News :गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट से संबंधित बैठक की. बैठक में एक्ट से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गयी.
पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट से संबंधित बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से गिरिडीह जिले में अल्ट्रासाउंड क्लिनिक/सेंटर, पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड क्लीनिक, पिछले बैठक में लिए गये निर्णय का अनुपालन, नये अल्ट्रासाउंड केंद्र के लिए प्राप्त आवेदन एवं रिन्युअल पर कमेटी ने विचार-विमर्श किया. डीसी श्री लकड़ा ने गिरिडीह जिला में अनधिकृत रूप से बिना लाइसेंस के संचालित क्लीनिक के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर टीम गठित करते हुए गहन छापेमारी अभियान चलाने व आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. कहा कि अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को बंद कराएं. उन्होंने प्लान पर चर्चा कर प्रखंड व जिला स्तर पर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया. डीसी ने नये अल्ट्रासाउंड केंद्र को लेकर प्राप्त आवेदन की उचित समीक्षा उपरांत प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत गिरिडीह जिले में लिंग अनुपात में सुधार के प्रयास जारी है. उन्होंने बताया कि गर्भधारण व प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम 1994 (पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट) का मुख्य उद्देश्य गर्भ धारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व लिंग चयन का निषेध करना तथा लिंग आधारित आधारित गर्भपात पर प्रतिबंध लगाकर लिंगानुपात को सुधारना है. लिंग चयन या लिंग निर्धारण के विभिन्न चिकित्सीय तकनीकों के दुरुपयोग पर रोक लगाने व पीसीपीएनडीटी अधिनियम के क्रियान्वयन के लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत समुचित प्राधिकारी के रूप में नामित किया गया है.ये थे उपस्थित
बैठक में सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा, सदर अस्पताल उपाधीक्षक, आइएमए के अध्यक्ष, मेघा शर्मा, सेवानिवृत्त इंजीनियर विनय कुमार सिंह, रामानंद सिंह, अधिवक्ता अजय कुमार सिन्हा व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है