पर्यावरण संरक्षण को ले पौधों की करें देखभाल : राजेश

उसरी बचाव अभियान से जुड़े राजेश सिन्हा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण के साथ-साथ उसकी देखभाल भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि हाई स्कूल मैदान में लगभग 50 पौधे लगाये गये हैं. इसकी देखभाल की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 1:16 AM

गिरिडीह.

उसरी बचाव अभियान से जुड़े राजेश सिन्हा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण के साथ-साथ उसकी देखभाल भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि हाई स्कूल मैदान में लगभग 50 पौधे लगाये गये हैं. इसकी देखभाल की जा रही है. आगामी तीन साल तक इनकी देखभाल करनी है. उन्होंने कहा किघर-घर पेड़ लगाओ अभियान के तहत अब तक 500 पौधे बांटे गये हैं. गिरिडीह वासियों को इस अभियान से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. पहली बरसात के बाद इस अभियान में तेजी आयेगी. इस कार्य में उसरी बचाव अभियान के कोर कमेटी के सभी सदस्य लगे हुए हैं. मौके पर राजेश यादव, रंजय बरदियार, मजहर, कैफी, रुद्र प्रताप आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version