11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीतपुर में लोगों को मुंह चिढ़ा रही नल जल योजना

केंद्र सरकार ने हर घर नल से जल आपूर्ति करने के लिए नल जल योजना की शुरुआत की है. लेकिन, विभागीय लापरवाही, संवेदक की मनमानी व कार्य में अनियमितता के कारण योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है.

बोरिंग, स्ट्रक्चर निर्माण व पाइपलाइन बिछाने के बाद भी नहीं मिल रहा पानी

गिरिडीह. केंद्र सरकार ने हर घर नल से जल आपूर्ति करने के लिए नल जल योजना की शुरुआत की है. लेकिन, विभागीय लापरवाही, संवेदक की मनमानी व कार्य में अनियमितता के कारण योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर ग्रामीणों में भी आक्रोश है. मामला सदर प्रखंड की जीतपुर पंचायत का है. योजना के तहत विभिन्न गांवों में करीब 15-17 प्वाइंट पर बोरिंग की गयी है. जगह-जगह स्ट्रक्चर भी खड़ा किया गया. पाइप लाइन भी बिछायी गयी. लेकिन, आज तक ग्रामीणों को समुचित रूप से नल से नल नहीं मिला. पनयडीह में बोरिंग के बाद स्ट्रक्चर तो खड़ा किया गया, लेकिन जलापूर्ति नही हुई. ग्रामीण बहादुर सिंह, इंद्रजीत सिंह, चमेली देवी, बसंती आदि ने बताया कि संवेदक ने टंकी लगाकर जलापूर्ति शुरू करायी. लेकिन, कुछ दिन बाद ही जलापूर्ति बंद हो गयी. इसके बाद ना तो विभाग ने ध्यान दिया है और ना ही संवेदक नजर आया. कुछ ऐसा ही हाल गड़रमा, पहाड़पुर, डोमासिंघा, घोरबाद, अंबाटांड़ समेत अन्य गांवों में इस योजना का है.

क्या कहते हैं मुखिया :

जीतपुर पंचायत के मुखिया बीरबल मंडल ने कहा कि पंचायत के विभिन्न गांवों में नल नल योजना के तहत निर्मित पानी टंकी अनुपयोगी साबित हो रही है. संवेदक बोरिंग व स्ट्रक्चर खड़ा कर खानापूर्ति की है. लोगों को नल से जल नहीं मिल रहा है. मामले की शिकायत संबंधित विभाग से की गयी है.

जेई ने कहा :

पेयजल व स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता दीपक कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी. यदि गड़बड़ी पायी गयी तो संवेदक को कार्य दुरुस्त करने का निर्देश दिया जायेगा. हर घर में नल से जल पहुंचाने का काम होगा.

जलमीनार खराब रहने का ग्रामीणों ने किया विरोध

गावां.

शाहपुर के ग्रामीणों ने दो माह से जलमीनार खराब रहने पर गुरुवार को विरोध जताया. विभागीय पदाधिकारी को आवेदन भी दिया गया है. ग्रामीणों ने जलमीनार के पास खड़ा होकर मुखिया व पदाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की और मामले की जांच करते हुए जलमीनार को दुरुस्त करवाने की मांग की. ग्रामीणों का कहना था कि जलमीनार की पाइप यहां पहले से लगे चापाकल में डाल दिया गया है. इससे चापाकल भी बंद है. इस समय रमजान चल रहा है. पेयजल के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. मौके पर मो मंसूर आलम, मो कुर्बान अली, मो अमीर हुसैन, काजिम अली, साबिर अली, अंसारी खातून, अफसरी खातून, निशा खातून, जेनुला खातून, शबनम परवीन, अजमेरी खातून आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें