बोरिंग, स्ट्रक्चर निर्माण व पाइपलाइन बिछाने के बाद भी नहीं मिल रहा पानी
गिरिडीह. केंद्र सरकार ने हर घर नल से जल आपूर्ति करने के लिए नल जल योजना की शुरुआत की है. लेकिन, विभागीय लापरवाही, संवेदक की मनमानी व कार्य में अनियमितता के कारण योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर ग्रामीणों में भी आक्रोश है. मामला सदर प्रखंड की जीतपुर पंचायत का है. योजना के तहत विभिन्न गांवों में करीब 15-17 प्वाइंट पर बोरिंग की गयी है. जगह-जगह स्ट्रक्चर भी खड़ा किया गया. पाइप लाइन भी बिछायी गयी. लेकिन, आज तक ग्रामीणों को समुचित रूप से नल से नल नहीं मिला. पनयडीह में बोरिंग के बाद स्ट्रक्चर तो खड़ा किया गया, लेकिन जलापूर्ति नही हुई. ग्रामीण बहादुर सिंह, इंद्रजीत सिंह, चमेली देवी, बसंती आदि ने बताया कि संवेदक ने टंकी लगाकर जलापूर्ति शुरू करायी. लेकिन, कुछ दिन बाद ही जलापूर्ति बंद हो गयी. इसके बाद ना तो विभाग ने ध्यान दिया है और ना ही संवेदक नजर आया. कुछ ऐसा ही हाल गड़रमा, पहाड़पुर, डोमासिंघा, घोरबाद, अंबाटांड़ समेत अन्य गांवों में इस योजना का है.जीतपुर में लोगों को मुंह चिढ़ा रही नल जल योजना
केंद्र सरकार ने हर घर नल से जल आपूर्ति करने के लिए नल जल योजना की शुरुआत की है. लेकिन, विभागीय लापरवाही, संवेदक की मनमानी व कार्य में अनियमितता के कारण योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement