Giridih News: कुएं में गिरने से शिक्षक की मौत

Giridih News: घटना के बाद कोयरीडीह गांव में छाया मातम

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 6:15 AM

Giridih News: सरिया थाना क्षेत्र के कोयरीडीह गांव में कुएं में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना सोमवार की रात लगभग आठ बजे की है. लालमणि साव (55) सरस्वती मां की प्रतिमा का दर्शन कर रात को घर लौटा था. आंगन में बने कुएं में असंतुलित होकर गिर गया. परिजनों ने हो-हल्ला किया. लेकिन सरस्वती पूजा को लेकर सभी जगह लाउडस्पीकर बजाने के कारण आवाज सुनायी नहीं दी. हालांकि कुछ लोग मौके पर पहुंचे और शिक्षक को बाहर निकाला गया. इसके बाद उसे सरिया स्थित एक निजी अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि लालमणि साव बगोदर प्रखंड के धरगुली पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुदर में शिक्षक के रूप में पदस्थापित थे. मृत्यु की खबर पाकर गांव में शोक की लहर है. शिक्षक की मौक की खबर से सरस्वती पूजा का उत्साह मातम में बदल गया. सरिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा है.

बहू की शिकायत पर सास गिरफ्तार, भेजी गयीं जेल

मुफस्सिल थाना की पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. आरोपी महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पालमो निवासी स्व. राजू राम की 50 वर्षीय पत्नी सरोज देवी है. उसके खिलाफ उसकी बहू ने वर्ष 2022 में ही मुफस्सिल थाना में दहेज प्रताड़ना से संबंधित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी. बहू ने दिये आवेदन में बताया था कि शादी के कुछ दिनों के बाद से ही उसकी सास सरोज देवी उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगी. उसके साथ मारपीट भी करती थी. आवेदन मिलने के बाद मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. काफी दिन बीत जाने के बाद भी उक्त महिला ने अपनी जमानत नहीं करायी, जिसके बाद गिरिडीह कोर्ट ने उसके खिलाफ वारंट निर्गत करते हुए उसे गिरफ्तार करने का आदेश दिया. इसके बाद मुफ़स्सिल थाना की एसआइ नीलिमा कुमारी ने आरोपी महिला के घर जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version