सुभाष पब्लिक स्कूल में सीबीएसई द्वारा शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का विषय आलोचनात्मक और रचनात्मक सोच था. एलएनपी पब्लिक स्कूल के रिसोर्स पर्सन बिपिन कुमार रावत ने सैद्धांतिक व व्यावहारिक रूप से संचालन किया. कहा कि हमारी सोच कैसी होनी चाहिए और हमारे विचार को उन्नत करने में इस कार्यशाला का लाभ काफी मिला. शिक्षकों को प्रशिक्षण देने से बच्चों को भी लाभ मिलेगा. रचनात्मक सोच आज समाज की जरूरत है. देश और समाज के विकास में हमारी उन्नतशील सोच ही परिवर्तन ला सकती है. प्राचार्य मौसमी भद्रा और निदेशक संजय सिंह ने कार्यशाला को सफल बनाने में सहयोग किया. निदेशक ने कहा कि कार्यशाला काफी लाभदायक रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है