15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर किया कार्य

Giridih News: संघ के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ठाकुर ने कहा कि एक तरफ सरकार प्लस टू विद्यालयों को उत्कृष्ट और आदर्श विद्यालय बनाने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर इन विद्यालयों का प्रशासन संभालने वाले प्राचार्य पद की नियुक्ति तो दूर की बात, उन पदों का दशकों से सृजित भी नहीं किया गया है. यह सरकार के विरोधभाषी और खोखली नीति को दर्शाता है.

सरकारी प्लस टू विद्यालयों में प्राचार्य पद सृजन की मांग को लेकर झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ ने राज्यव्यापी आंदोलन शुरू किया है. इसके तहत राज्य के सभी प्लस टू विद्यालयों में कार्यरत सभी पीजीटी प्रयोगशाला सहायक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने गुरुवार को काला बिल्ला लगाकर कार्य किया तथा डीईओ के माध्यम से सरकार के प्रधान शिक्षा सचिव को ज्ञापन सौंपा. संघ के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ठाकुर ने कहा कि एक तरफ सरकार प्लस टू विद्यालयों को उत्कृष्ट और आदर्श विद्यालय बनाने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर इन विद्यालयों का प्रशासन संभालने वाले प्राचार्य पद की नियुक्ति तो दूर की बात, उन पदों का दशकों से सृजित भी नहीं किया गया है. यह सरकार के विरोधभाषी और खोखली नीति को दर्शाता है. प्रांतीय कोषाध्यक्ष उदय शंकर मंडल, प्रांतीय संरक्षक सुनील कुमार ने कहा कि संघ पिछले काई वर्षों से लगातार उक्त दोनों विषयों को जिला कार्यालय से लेकर सचिवालय तक प्रखरता से रहता आया है, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण प्राचार्य पद सृजन की फाइल बीते कुछ वर्षों से शिक्षा विभाग और वित्त विभाग के बीच पेंडुलम बन कर रह गई है. संघ के गिरिडीह जिलाध्यक्ष विजय कुमार महतो, सचिव ऋषिकांत सिन्हा, उपध्याक्ष जितेंद्र कुमार, रेनू कुमारी, वन्दना कुमारी, यमुना महतो, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, संयुक्त सचिव निर्णय कुमार, एलेक अली, प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी उमेश प्रसाद वर्मा ने भी आंदोलन को धार दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें