Giridih News :झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स इंप्लाइज फेडरेशन का हस्ताक्षर अभियान शुरू
Giridih News :झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स इंप्लाइज फेडरेशन के तत्वाधान में राज्य के सरकारी कर्मचारियों के हितार्थ मांगों को लेकर शुक्रवार से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गयी.
झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स इंप्लाइज फेडरेशन के तत्वाधान में राज्य के सरकारी कर्मचारियों के हितार्थ मांगों को लेकर शुक्रवार से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआथ की गयी. यह अभियान प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत सिंह एवं राज्य कमेटी के नेतृत्व में सभी जिलों में शुरू हुआ है. हस्ताक्षर अभियान के बाद कर्मचारियों से संबंधित मांग पत्र सरकार को सौंपी जायेगी. इसको लेकर फाउंडेशन ने प्रखंड से लेकर राज्य स्तर तक के चरणबद्ध कार्यक्रम का शेड्यूल भी जारी किया है.
सरकार अपना वादा पूरा करे : विक्रांत सिंह
फेडरेशन की मांगों में शिक्षक संवर्ग को अन्य राज्य कर्मियों की भांति एमएसीपी का लाभ देना, राज्य कर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र को 62 वर्ष करना, केंद्रीय कर्मचारियों की भांति राज्य कर्मियों को शिशु शिक्षण भत्ता का लाभ देना आदि शामिल है. इस संदर्भ में प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार ने पिछले कार्यकाल में राज्य कर्मियों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए, जिससे स्पष्ट है कि वर्तमान सत्तारूढ़ दल राज्य कर्मियों के हित पर काम करने को लेकर सकारात्मक है. शिक्षक संवर्ग को एमएसीपी सहित कई मुद्दों को सरकार में शामिल दलों ने अपने घोषणा पत्र में भी प्रमुखता से रखा था. अब समय आ गया है कि मुख्यमंत्री अपने घोषणा पत्र को लागू करें. झारखंड के मुख्यमंत्री के पिछले कार्यकाल को देखते हुए राज्य कर्मियों को पूर्ण विश्वास है कि वह राज्य कर्मियों की मांगों पर यथाशीघ्र कार्यवाही करेंगे.
फेडरेशन ने की पांच चरण के कार्यक्रम की घोषणा
प्रांतीय महासचिव उज्ज्वल कुमार तिवारी ने कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि संगठन ने पांच चरणों में कार्यक्रमों की घोषणा की गई है इसके प्रथम चरण में सात फरवरी से 28 फरवरी तक सभी राज्य कर्मियों के बीच मांगों के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. अगले चरण में यह हस्ताक्षरित ज्ञापन अलग-अलग माध्यमों से मुख्यमंत्री को भेजी जायेगी. गिरिडीह में हस्ताक्षर अभियान जिलाध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा, प्रांतीय महिला सचिव शमा परवीन, प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद की अगुवाई में शुक्रवार से शुरू हुई. इसमें जिला के पदाधिकारी, जोनल सचिव, जिला सचिव, कोषाध्यक्ष विभिन्न प्रखंडों के अध्यक्ष, सचिव के साथ-साथ ऋषिकांत सिन्हा, विकास सिन्हा, अख्तर अंसारी, उमाशंकर राम, राजेश कुमार सिंह, मिथुन राज, घनश्याम गोस्वामी, बिनोद यादव, मनोज रजक आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है