Giridih News:विभाग की योजना में शिथिलता बरतने वाले शिक्षकों को लगी फटकार
Giridih News:जानकी देवी आर्य कन्या उच्च विद्यालय धनवार में शनिवार को मासिक गुरुगोष्ठी सह समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इसमें विभाग की योजना को समय पर पूरा नहीं करने वाले शिक्षकों को फटकार लगायी गयी.
मासिक गुरुगोष्ठी में शिक्षकों को मिले कई निर्देश जानकी देवी आर्य कन्या उच्च विद्यालय धनवार में शनिवार को मासिक गुरुगोष्ठी सह समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीपीओ दिलीप कुमार साहू ने की. बैठक में मुख्य रूप से परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024, आइडी निर्माण, यू -डायस प्लस के अंतर्गत ड्रॉप बॉक्स से बच्चों को इंपोर्ट करना, छात्रवृत्ति, पोशाक मांग प्रतिवेदन 2024, ई विद्यावाहिनी पोर्टल पर शिक्षक-छात्र उपस्थिति, इको क्लब, आधार रजिस्ट्रेशन, शिशु पंजी का अपडेशन, स्कूल ग्रांट की राशि के खर्च की स्थिति, मध्याह्न भोजन योजना समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. प्रखंड एमआइएस ने प्रोजेक्टर के माध्यम से डेटा का प्रस्तुतीकरण किया गया और खराब स्थिति वाले विद्यालयों को फटकार भी लगायी. गजाधर प्रसाद सिंह ने इको क्लब पर प्रकाश डाला व वार्षिक कैलेंडर पर चर्चा की. बीपीओ श्री साहू ने यू-डायस पोर्टल पर काम पूर्ण नहीं करने वाले शिक्षकों को समय पर पूर्ण करने की बात कही. वैसे विद्यालय जहां राष्ट्रीय सर्वेक्षण परीक्षा 2024 चार दिसंबर को होगी, उसकी जानकारी दी गयी. अविलंब ड्रॉप बॉक्स से सभी बच्चों को इंपोर्ट करने का आदेश दिया गया. कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मी पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी. बैठक में एमआइएस प्रवीण कुमार, सीआरपी दिनेश यादव, पंकज पांडेय, प्रकाश कुशवाहा, महेंद्र वर्मा, शिक्षक सुजीत कुमार, अरविंद पांडेय, खूबलाल वर्मा, कलीमउद्दीन, सुनील कुंवर, पंकज वर्मा, मीना कुमारी, संगीता कुमारी, कुमारी अंजू, रेणु कुमारी, सुधीर सिंह, चंद्रदेव, देव कुमार, जयप्रकाश पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है