गिरिडीह : चंबा थाना क्षेत्र के जोरबाद गांव में बाइक चुराते एक किशोर को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी. हालांकि, स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मामले की जानकारी मिलने पर पचंबा थाना की पुलिस पहुंची और लड़के को अपने कब्जे में ले लिया. इस बाबत स्थानीय ग्रामीण मनोज कुमार, पंकज कुमार, रवि कुमार, अवधेश कुमार आदि ने बताया कि रविवार की सुबह उक्त किशोर बाइक चुराने का प्रयास कर रहा था. इस दौरान उसे पकड़ लिया गया. आठ माह पहले ही जेल से आया है बाहरपकड़ा गया उक्त लड़का नगर थाना क्षेत्र के कोलडीहा का रहने वाला है.
ग्रामीणों ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह कोलडीहा निवासी किसी शंकर नामक युवक के लिए काम करता है. उसी के कहने पर अलग-अलग जगहों से बाइक चुराकर उसके पास भेजता है. चोरी की बाइक को अलग-अलग जिलों में बेची जाती है. बताया कि वह आठ माह पहले ही जेल से बाहर आया है. शहर में लगातार हो रही है बाइक चोरी शहरी क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में पिछले कुछ माह में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. पिछले तीन माह में लगभग आधा दर्जन से अधिक बाइक चोरी हो चुकी है. इधर रविवार को ही पचंबा थाना क्षेत्र के टुनमुंड़ा गांव निवासी अब्दुल निमाज ने पचंबा थाना में आवेदन देकर बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी है.
उन्होंने बताया कि उसकी स्पलेंडर प्लस बाइक (जेएच 11 इ 2854) नगर थाना क्षेत्र के बीबीसी रोड से शनिवार की देर शाम चोरी हो गयी है. पुलिस कर रही है मामले की जांच पचंबा थाना पुलिस ने बताया कि फिलहाल नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उससे कई अहम जानकारियां मिली हैं. बाइक चोर गिरोह के एक बड़े रैकेट के बारे में भी पता चला है. जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी.