हाइटेंशन तार की चपेट में आने से किशोर की मौत
मोतीलेदा के बरमसिया गांव में शनिवार की सुबह घर के ऊपर से गुजरे हाइटेंशन तार की चपेट में आने से 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. कड़ी मशक्कत के बाद उसे तार से अलग किया गया. लाइन कटवाने के बाद परिजनों की जान बची.
मोतीलेदा के बरमसिया गांव में शनिवार की सुबह घर के ऊपर से गुजरे हाइटेंशन तार की चपेट में आने से 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. कड़ी मशक्कत के बाद उसे तार से अलग किया गया. लाइन कटवाने के बाद परिजनों की जान बची. युवक की मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा. आक्रोशित परिजन व ग्रामीण विभागीय लापरवाही के खिलाफ सड़क पर उतरने का मन बना रहे थे. जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर ममता कुमारी, बीडीओ निशा कुमारी, सीओ प्रियंका प्रियदर्शी, पंसस सुमित्रा देवी, रीतलाल वर्मा, छोटेलाल यादव, दिनेश कुमार सहित अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार के साथ वार्ता की. विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर मुआवजा दिलाने की बात कहे जाने के बाद परिजन शांत हुए. मौके पर अधिकारियों ने अपने स्तर से आर्थिक मदद की. इसके बाद दोपहर में शव को पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल भेजा गया.
क्या है मामला
बसमसिया गांव निवासी मुन्ना राणा के चचेरे भाई सुनील राणा की पुत्री की शादी थी. शुक्रवार की रात लोग शादी में व्यस्त थे. कुछ लोग घर के छत पर सो रहे थे. इसमें मुन्ना राणा का बड़ा पुत्र कमलदेव राणा भी शामिल था. शनिवार की तड़के घर के ऊपर से गुजरा जर्जर हाइटेंशन तार टूटकर छत पर गिर गया और कमलदेव इसकी चपेट में आ गया. तार में करंट होने के कारण कमलदेव की मौत हो गयी. तार से छटपटाते देख छत पर सो रहे अन्य लोग भागकर नीचे आ गये और बांस के सहारे उसे अलग करने में जुट गये. फोन कर लाइन कटवाने के बाद उसे अलग किया जा सका, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. युवक की मौत से घर में मातम पसर गया. मृतक का पिता मुन्ना दिव्यांग है. कमलवेद ही मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है