ठनका गिरने से जमुआ में किशोर की मौत, बगोदर में दो महिला झुलसीं

ठनका गिरने से जिले में बुधवार को एक किशोर की मौत हो गयी, जबकि दो महिलाएं बुरी तरह झुलस गयीं. पहली घटना हीरोडीह थाना क्षेत्र के खरियोडीह में घटी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 11:19 PM

जमुआ/बगोदर.

ठनका गिरने से जिले में बुधवार को एक किशोर की मौत हो गयी, जबकि दो महिलाएं बुरी तरह झुलस गयीं. पहली घटना हीरोडीह थाना क्षेत्र के खरियोडीह में घटी. बूंदाबांदी के दौरान वज्रपात होने से संजय सिन्हा के 12 वर्षीय पुत्र अनूप कुमार सिन्हा की मौत हो गयी. बताया जाता है कि अनूप के दादा फाल्गुनी सिन्हा घर से कुछ दूरी पर ट्रैक्टर से खेत की जुताई करवा रहे थे. अनूप भी खेत में पहुंच गया. इस बीच तेज हवा के साथ बारिश होने लगी. वज्रपात भी हुआ. अनूप इसकी चपेट में आ गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं बगोदर थाना क्षेत्र के हेसला में वज्रपात से दो महिलाएं झुलस गयीं. हेसला पंचायत के ननकी खोरी टोला में आसमां खातून व शकीना खातून खेत से काम कर घर लौट रही थीं. इसी दौरान बारिश होने लगी. बारिश के साथ वज्रपात होने से दोनों चपेट में आकर झुलस गयीं और बेहोश होकर जमीन पर गिर गयीं. आसपास के लोगों ने दोनों महिलाओं को इलाज के लिए बगोदर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. आसमां खातून की गंभीर स्थिति को देख उसे एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version