Giridih News : नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड रोड भुइयांटोली निवासी स्व आंवा हाड़ी का 17 वर्षीय पुत्र ओम कुमार ने शुक्रवार की शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. किशोर की मां मीरा देवी ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह अपने काम पर शहर के कालीबाड़ी चौक स्थित एक मॉल में गया था. शाम करीब 5.30 वह घर वापस आया और अपने कमरे में चला गया. उस समय वह घर में नहीं थी. वह काम से बाहर गयी थी. शाम करीब छह बजे वापस आयी तो बेटा के मोबाइल में रिंग हो रहा था, लेकिन वह उठा नहीं रहा था. कहा कि जब उसने दरवाजा खोला तो देखा कि वह घर के ही पंखे से लटका हुआ है. शोर मचाने पर अगल-बगल के लोग वहां जुटे और उसे पंखे से नीचे उतारकर सदर अस्पताल ले आये. चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी नगर थाना की पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. हालांकि, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाबत नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है