सियाटांड़.
नवडीहा ओपी क्षेत्र के गोरो पंचायत के जंगरडीह निवासी शिवदानी यादव की 12 वर्षीया पुत्री सुनीता कुमारी को मंगलवार की सुबह बिच्छू के डंक मारने से मौत हो गयी. जंगरडीह के ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की सुबह सुनीता कुमारी के परिवार वाले खेत में काम करने गये थे. सुबह का खाना पहुंचाने के लिए सुनीता कुमारी खेत पर गयी थी. इसी दौरान खेत में ही सुनीता को बिच्छू ने डंक मार दिया. इसके बाद उसे परिजन झाड़-फूंक के लिए ओझा-गुणी के पास ले गये. जब सुनीता ठीक नहीं हुई तो उसे देवरी प्रखंड के बेलाटांड़ हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां इलाज के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी. सुनीता उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौरा में क्लास छह की छात्रा थी.मृत्यु-प्रमाण पत्र के लिए 10 हजार रुपये मांगने का आरोप : गिरिडीह.
बिरनी थाना क्षेत्र के मनकडीहा की रीतू कुमारी ने मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए 10 हजार रुपये की मांग किये जाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने गिरिडीह डीसी को एक पत्र भी सौंपा है. पत्र में कहा गया है कि उनकी मां वीणा देवी की मृत्यु 20 मार्च, 2024 को हो गयी. एलआइसी समेत विभिन्न योजनाओं में मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता को देखते हुए वह जब मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए अंचल कार्यालय में गयीं तो उन्हें मुखिया से अनुशंसा करवाने का निर्देश दिया गया और जब वह मुखिया के पास अनुशंसा करवाने पहुंची तो मुखिया ने उनसे 10 हजार रुपये अवैध रकम की मांग की. रीतू का कहना है कि वह इतनी रकम देने में असमर्थ हैं और इन दिनों कई परेशानियों का सामना कर रही हैं. उन्होंने उपायुक्त से संबंधित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है