बागवानी योजना को ले दो पक्षों में तनाव, बीडीओ से जांच की मांग

एक पक्ष ने जहां जेसीबी से कार्य कराए जाने का आरोप लगाकर बीडीओ से कार्रवाई की मांग की, वहीं दूसरे पक्ष ने निजी जमीन पर जेसीबी चलाने की बात करकह अधिकारियों से जांच की मांग की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 11:14 PM

खोरीमहुआ.

धनवार प्रखंड अंतर्गत कठौआ गांव में बुधवार को बागवानी योजना को लेकर दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया. एक पक्ष ने जहां जेसीबी से कार्य कराए जाने का आरोप लगाकर बीडीओ से कार्रवाई की मांग की, वहीं दूसरे पक्ष ने निजी जमीन पर जेसीबी चलाने की बात करकह अधिकारियों से जांच की मांग की. एक पक्ष के राजकुमार यादव ने बताया कि स्थानीय निवासी व बागवानी योजना की लाभुक स्वीटी कुमारी व रामचंद्र पंडित पर पंचायत स्तरीय अधिकारियों के मिलीभगत से योजना में धांधली का आरोप लगा बीडीओ से कार्रवाई की मांग की. कहा कि योजना में मजदूरों से काम कराया जाना चाहिए. लेकिन लाभुकों ने जेसीबी से काम करवाकर मजदूरों का हक मारा. कहा कि यह मनरेगा एक्ट के अंतर्गत गलत किया गया. वहीं दूसरे पक्ष के अजय पंडित, विशेसर पंडित, रवि पंडित आदि ने बताया कि बागवानी योजना का सही तरीका से काम किया जा रहा था, लेकिन समस्या तब बनी जब योजना के बगल वाले जमीन के मालिक अरविंद पंडित द्वारा अपने जमीन के घेराबंदी को लेकर जेसीबी से टेंच कटाया जाने लगा और उसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने वीडियो और फोटो बनाकर वायरल कर दिया. मामले में धनवार बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि पूरा मामला संज्ञान में आ चुका है. जांच पड़ताल के लिए प्रखंड कर्मी को नियुक्त कर चुके हैं. जांचोंपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version