Giridih News: कोयलांचल क्षेत्र में कुत्तों का आतंक, आये दिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं लोग
Giridih News: कुत्तों के कारण लोग जहां दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर कई बकरियों व मुर्गियों को भी निशाना बनाया जा रहा है. कुत्तों के अलावे मुख्य सड़क पर मवेशियों के विचरण करने से भी आवागमन में लोगों को परेशानी आ रही है. जानकारी के मुताबिक अचानक कुत्ते के सड़क पर दौड़ जाने के कारण भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह के भाई राजीव सिंह पिंटू घायल हो गया.
इन दिनों गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र में कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं. कुत्तों के कारण लोग जहां दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर कई बकरियों व मुर्गियों को भी निशाना बनाया जा रहा है. कुत्तों के अलावे मुख्य सड़क पर मवेशियों के विचरण करने से भी आवागमन में लोगों को परेशानी आ रही है. जानकारी के मुताबिक अचानक कुत्ते के सड़क पर दौड़ जाने के कारण भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह के भाई राजीव सिंह पिंटू घायल हो गया. घायल का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया है. घायल पिंटू ने बताया कि वह बाइक से बनियाडीह क्लब की ओर जा रहा था. इसी दौरान सड़क पर अचानक कुत्ता के दौड़कर बाइक से टकराने के कारण वह मुख्य सड़क पर बाइक समेत गिरकर घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे घर पहुंचाया गया और इलाज कराया गया. उसकी हाथ और पैर में चोट लगी है. इससे पूर्व भी एक बगजोबरा का युवक कुत्तों के अचानक सड़क पर दौड़ने से घायल हो गया था. इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि बनियाडीह-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर सुबह के वक्त मवेशियों को यूं ही छोड़ दिया जाता है. इससे वाहन चालकों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लोगों ने मवेशियों को मैदान में छोड़ने की सलाह दी है. ताकि लोग सुरक्षित तरीके से आवागमन कर सके. वहीं कुत्तों के आतंक से राहत प्रदान करने की दिशा में सीसीएल प्रबंधन से उचित कदम उठाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है