गावां में कुत्तों का आतंक: छह मासूमों समेत सात को काटा
Terror of dogs in village: अब्दुल कादिर और परी शर्मा को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दोनों के चेहरे पर कुत्ते ने हमला किया है. बाकी अन्य घायलों को एंटी रैबिज इंजेक्शन देकर घर भेज दिया गया है.
गावां थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कुत्ते के हमले में 7 लोग जख्मी हो गए. दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार गड़गी निवासी अब्दुल कादिर पिता मो अलीम (7) वर्ष, पिहरा निवासी परी शर्मा पिता राहुल शर्मा (12) वर्ष, गड़गी निवासी रानिया खातून पिता मो शमसाद (4) वर्ष, पिहरा निवासी शिफा असलम पिता मो असलम (3) वर्ष, हरिहरपुर निवासी प्रिया कुमारी पिता विनोद यादव (5) वर्ष, ललकीमाटी निवासी साहिल उद्दीन पिता आलिम (11) वर्ष एवं जमडार निवासी विकास कुमार पिता महेंद्र ठाकुर (27) वर्ष घायल हो गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है