मुफस्सिल थाना की पुलिस ने नाबालिग (15) के साथ छेड़खानी के एक आरोपी को बुधवार को पकड़कर जेल भेज दिया. आरोपी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बजटो गवां निवासी नारायण साव का पुत्र शंकर साव है. बताया गया कि बीते मंगलवार को पीड़िता के माता पिता घर पर नहीं थे.
छत तोड़कर घर में किया था प्रवेश
घर पर पीड़िता अपने घर में अपने भाइयों के साथ थी. बीती रात समय करीब 9 बजे आरोपी घर के बाउंड्री वाल को तड़पकर घर में प्रवेश कर गया और पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करने लगा. इसके बाद वह हल्ला-गुल्ला करने लगी. आरोपी ने उसे हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी दी. हल्ला सुनकर पीड़िता के बड़े चाचा-चाची आ गये. उन्हें आते देख आरोपी वहां से भागने लगा. इसके बाद उनके शोर मचाने के बाद मोहल्ले के अन्य लोग लोग वहां पहुंच गये और उसे पकड़ लिया. जानकारी होने पर मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी युवक को पकड़कर अपने साथ थाना ले आयी. इसके बाद बुधवार को पीड़िता के पिता ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है