हरकत में आया प्रशासन, विभाग में दुरुस्त किया क्षतिग्रस्त पाइप
बड़कीटांड़ गांव में नल-जल योजना के तहत घटिया पाइप लगाने से कुछ ही दिन में क्षतिग्रस्त हो जाने से सड़क पर बह रहे पानी से ग्रामीणों को हो रही परेशानी की खबर प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद विभाग हरकत में आया.
प्रभात इंपैक्ट
बेंगाबाद.
बड़कीटांड़ गांव में नल-जल योजना के तहत घटिया पाइप लगाने से कुछ ही दिन में क्षतिग्रस्त हो जाने से सड़क पर बह रहे पानी से ग्रामीणों को हो रही परेशानी की खबर प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद विभाग हरकत में आया. कनीय अभियंता राज आनंद ने इस मामले को गंभीरता से लिया और सोमवार को इसकी रिपोर्ट मंगाई. रिपोर्ट मिलने के कुछ ही घंटे बाद गांव में मिस्त्री को भेजा गया. मिस्त्री ने क्षतिग्रस्त पाइप को दुरूस्त किया. पाइप की मरम्मत हो जाने से पानी का बहाव बंद हो गया. मरम्मत के अलावा सड़क पर जल जमाव को हटाने के लिए जेसीबी लगाई गई. विभाग की त्वरित पहल से ग्रमीणों ने राहत की सांस ली है. बताया जाता है कि नल-जल योजना के तहत बड़कीटांड गांव में लगाया गया. पाइप की क्वालिटी घटिया होने के कारण कुछ स्थानों पर फट गए गई थी. इस कारण सैकड़ों लीटर पानी बहने से सड़क ने तालाब का रूप ले लिया था. इस वजह से ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी हो रही थी, वहीं ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की किल्लत हो रही थी. ग्रामीण पवन कुमार यादव का कहना है कि प्रभात खबर में खबर प्रशासन के बाद विभाग हरकत में आई और दूसरे दिन सोमवार को यहां पर पाइप को दुरुस्त कर पानी बहाव को बंद कर दिया गया ग्रामीणों ने इससे राहत की सांस ली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है