Loading election data...

आगजनी के बाद अतिक्रमणकारियों की मनमानी बढ़ी

बगोदर के पुराने जीटी रोड की फुटपाथी दुकानों के जलने के बाद एक बार फिर अतिक्रमणकारियों का मनोबल बढ़ गया है. कुछ अतिक्रमणकारी दुकानदार महिला शिक्षण प्रशिक्षण की जमीन पर अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 10:50 PM

बगोदर. बगोदर के पुराने जीटी रोड की फुटपाथी दुकानों के जलने के बाद एक बार फिर अतिक्रमणकारियों का मनोबल बढ़ गया है. कुछ अतिक्रमणकारी दुकानदार महिला शिक्षण प्रशिक्षण की जमीन पर अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसे लेकर महिला शिक्षण संस्थान के कर्मियों ने इसकी शिकायत बगोदर सीओ और स्थानीय प्रशासन से की है. इसे लेकर बगोदर सीओ सुषमा सोरेन और थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी उक्त स्थल पर पहुंचे और महिला शिक्षण प्रशिक्षण की तरफ बढ़ते अतिक्रमण से पहले बांस-बल्ली हटाया गया है. साथ ही अतिक्रमणकारियों को सचेत किया है. अतिक्रमण हटाने का निर्देश : अधिक्रमण विरोध अभियान के दौरान लगायी गयी लोहे की पाइप और बांस को गिराया गया. साथ ही अन्य अतिक्रमणकारियों को सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है. वर्ष 2008 में बगोदर जीटी रोड चौड़ीकरण के दौरान सड़क किनारे की सभी दुकान हटा दी गयी थी और दुकान हटाने के एवज में बगोदर के बस पड़ाव के पीछे दुकान भी आवांटित की गयी है. इनमें से कई दुकानदारों ने दुकान मिलने के बाद भी आवंटित दुकान न चलाकर उसकी बिक्री कर दी और कई दुकानदारों ने दूसरे लोगों को उसे भाड़ा में देकर भाड़े की वसूली कर रहे हैं और कई गोदाम बनाये हुए हैं. इसके बाद ये दुकानदार जीटी रोड में अतिक्रमण कर अपनी दुकान चला रहे हैं. साथ ही कई दुकानदार अपनी जमीन बता कर गलत तरीके से सरकारी जमीन का डेढ़ दशक से भाड़ा वसूलते आ रहे हैं. इसी दौरान गुरुवार की सुबह पांच बजे अचानक इन फुटपाथी दुकानों में आग लग गयी थी और करीब 15 दुकान जल कर राख हो गयी. इसमें 30 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ था. इधर, अतिक्रमित भूमि पर दुकान लगाने के लिए शनिवार को दो पक्षों में अपनी-अपनी दुकान बताकर उलझ भी पड़े.

Next Article

Exit mobile version