23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा शासन काल में हुआ है क्षेत्र का विकास:बाबूलाल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस क्षेत्र में ढिबरा रोजगार का साधन है. वर्तमान झामुमो की सरकार ने इसे छिनने का काम किया है. स्वयं राज्य सरकार बालू को बिहार व यूपी में भेजती है.

गावां. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस क्षेत्र में ढिबरा रोजगार का साधन है. वर्तमान झामुमो की सरकार ने इसे छिनने का काम किया है. स्वयं राज्य सरकार बालू को बिहार व यूपी में भेजती है. पत्थर की चोरी करवाती है और गरीब जब घर बनाने के लिए नदी से बालू उठाते हैं तो उसे रोका जाता है. वर्तमान गठबंधन की सरकार में जब इडी की छापेमारी हो रही है तो अवैध नोटों का बंडल मिल रहा है. ये बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कोडरमा संसदीय क्षेत्र की एनडीए प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में शुक्रवार को थाना क्षेत्र के लोढ़ियाटांड़ गांव स्थित मैदान में भाजपा की ओर से चुनावी जनसभा में कही. श्री मरांडी ने कहा कि क्षेत्र का विकास भाजपा की ही देन है. पूर्व में सुदूरवर्ती गांव में सड़क, पुल-पुलिया का अभाव था, लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था. जब वह राज्य के मुख्यमंत्री बने तो इस क्षेत्र में पुल-पुलिया व सड़कोंं का निर्माण हुआ. लोग ढिबरी युग में जी रहे थे, लेकिन भाजपा सरकार में घर-घर बिजली पहुंचायी गयी है. वहीं आवास की सुविधा भी मिल रही है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उग्रवाद चरम पर था. लोग घर से निकलने में भी भय महसूस करते थे. भाजपा के शासनकाल में ही इन क्षेत्रों में पुलिस पिकेट की स्थापना की गयी, जिससे क्षेत्र में शांति है. कहा कि तिसरी के एक जंगली क्षेत्र के लोगों ने पीने के लिए पेयजल के लिए पंप लगाया तो विभाग के लोगों ने उसे तोड़ दिया. आखिर जंगल में रहने वाले पानी का व्यवस्था कहां से करेंगे. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी को समर्थन देने की अपील की. जनसभा को भाजपा नेता लक्ष्मण प्रसाद सिंह, अशोक उपाध्याय, चुन्नूकान्त, उषा देवी आदि ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता चंद्रशेखर आजाद व संचालन आनंदी यादव ने किया. मौके पर श्रीराम यादव, मुन्ना सिंह, अजय रंजन, अमरदीप निराला, अशोक साव, अजय कुमार, प्रह्लाद सिंह, रामचन्द्र ठाकुर, उदय साव, सुनील सेठ समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें