Giridih News :क्षेत्र का होगा संपूर्ण विकास : बाबूलाल मरांडी

Giridih News :भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को गावां प्रखंड में पांच सड़कों का शिलान्यास किया. कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 10:10 PM

बाबूलाल मरांडी ने पांच सड़कों का किया शिलान्यास

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को गावां प्रखंड में पांच सड़कों का शिलान्यास किया. इनमें सेरुआ मोड़ से बेंड्रो पुल, आरागारो से बंगलासोत मंदिर, सिरी मेन रोड से महेशपुर, आरइओ रोड से घाघरा पिहरा आजाद चौक और पिहरा इंडियन बैंक मोड़ से कोहवरवा तक की सड़क शामिल हैं. शिलान्यास के बाद आरागारो व बादीडीह पंचायत का दौरा कर लोगों से मिले और उनकी समस्याएं सुनीं. इसबाद में वे पिहरा में घटना में मृत परिजनों को ढाढ़स बंधाया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने पथ निर्माण की मांग की थी. शीघ्र ही प्रखंड में अन्य पथों की भी स्वीकृति दिलायी जायेगी. क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जायेगा. भ्रमण के दौरान मानपुर आजाद चौक में ग्रामीणों ने उमवि मानपुर उर्दू के जर्जर होने की शिकायत करते हुए मरम्मति की मांग की. बाद में वह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिहरा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सदस्यता अभियान में गति लाने का निर्देश दिया. मौके पर सुरेश साव, रामचंद्र ठाकुर, मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद, प्रह्लाद सिंह, राजेंद्र चौधरी, कांग्रेस यादव, अरविन्द गुप्ता, विजय यादव, आनंदी यादव, अमरदीप निराला, महेंद्र शर्मा, राजेंद्र विश्वकर्मा, ललित पांडेय, श्रीराम यादव, बनारस सिंह, जोनी पांडेय, दिलीप सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version