सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों के बीच किया गया सामग्री वितरण
पीरटांड़ प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नोकनिया विद्यालय परिसर में शनिवार को सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी डॉ विमल कुमार, डीएफओ मनीष तिवारी, सीआरपीएफ के कमांडेंट सुनील दत्त त्रिपाठी थे. अतिथियों ने सैकड़ों ग्रामीणों के बीच घरेलू व खेलकूद सामग्री का वितरण किया गया. बुजुर्गों को कंबल, बच्चों को स्वेटर, युवाओं को फुटबाल, बैट, तो गृहणियों के बीच बर्तन दिया गया. इस दौरान बच्चों के बीच किताब, कॉपी, पेंसिल आदि का भी वितरण किया गया. इससे बच्चे काफी खुश दिखे. इसके अलावा यहां बाल विकास विभाग ने गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें महिलाओं को कई सामग्री व पौष्टिक आहार दिया गया. आयोजन जिला पुलिस ने किया था. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि आज इस क्षेत्र की तरक्की देख मन खुश है. धीरे धीरे माहौल बदल रहा है. डीसी पीरटांड़ में हो रहे विकास कार्यों को भी विस्तार से रखा. कहा कि आप सभी प्रशासन में विश्वास रखें. जिला प्रशासन हमेशा आपके साथ है. आपको किसी भी तरह की समस्या रहने पर आप बेझिझक रखें. केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लें.वर्दी से डरने की जरूरत नहीं, हम आपकी सुरक्षा के लिए हैं : एसपी
एसपी डॉ विमल कुमार ने कहा कि हम हमेशा आपके बीच हैं. प्रशासन में भले चेहरे बदलता हो, लेकिन उद्देश्य हमेशा एक होता है. हम आपके साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर जुड़े रहेंगे. जो लोग हमारे बीच से भटक गये हैं वे पुनः मुख्य धारा में आएं. सरकार की आत्मसमर्पण नीति की जानकारी दी. कहा कि वर्दी से आपको डरने की जरूरत नहीं है. आपके बीच हम आपकी सुरक्षा को लेकर हैं. हमारे बीच से भटके हुए लोगों को फिर हम मुख्यधारा में आने की अपील करते हैं. सीआरपीएफ 154 बटालियन के कमांडेंट एसडी त्रिपाठी ने भी लोगों को संबोधित किया. मौके पर एएसपी सुरजीत कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी डीएस भाटी, एसडीपीओ सुमित प्रसाद, बीडीओ मनोज मरांडी, सीओ गिरिजानंद किस्कू, थाना प्रभारी निरंजन कच्छप, दीपेश कुमार, दीपक कुमार, आर्यन कुमार, केशव पाठक, रामसागर किस्कू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है