Giridih News :दुकान के अंदर चार्ज में लगी बैट्री हुई ब्लास्ट
Giridih News :बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदर चौराहे पर स्थित लड्डू गोपाल नामक प्रतिष्ठान में चार्ज हो रही बड़ी बैट्री ब्लास्ट हो गयी.
बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदर चौराहे पर स्थित लड्डू गोपाल नामक प्रतिष्ठान में चार्ज हो रही बड़ी बैट्री ब्लास्ट हो गयी. घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बना रहा. इस घटना में दुकानदार और ग्राहक बाल-बाल बच गये. घटना शनिवार की रात की है. दुकान के मालिक रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार रात 10 बजे अचानक दुकान में चार्ज हो रही बैट्री ब्लास्ट कर गयी. डोरदार आवाज के साथ बैट्री फटने से आसपास के लोग जमा हो गये. वहीं, दुकान में खड़े ग्राहक भाग खड़े हुए. बताया कि एक बड़ा हादसा होने से बच गया. बैट्री दो हिस्से में बंट गयी. राहत की बात यह रही कि प्लाइवुड का कवर होने के कारण अधिक नुकसान नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है