कोरोना की भ्रामक सूचना देने पर प्राथमिकी दर्ज
बिरनी : बिरनी थाना पुलिस ने भलुवा निवासी राजदेव वर्मा पिता लखन प्रसाद वर्मा पर भ्रामक सूचना देने का आरोप लगाते हुए उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी थाना प्रभारी के आवेदन पर कांड संख्या 54/20 के तहत दर्ज की गयी है. इस बाबत थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल ने कहा कि राजदेव वर्मा […]
बिरनी : बिरनी थाना पुलिस ने भलुवा निवासी राजदेव वर्मा पिता लखन प्रसाद वर्मा पर भ्रामक सूचना देने का आरोप लगाते हुए उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी थाना प्रभारी के आवेदन पर कांड संख्या 54/20 के तहत दर्ज की गयी है. इस बाबत थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल ने कहा कि राजदेव वर्मा ने उन्हें फोन पर थानांतर्गत थोरियो गांव में कई लोगों की कोरोना से मौत तथा बीमार होने की सूचना दी. बिरनी सीओ संदीप मधेशिया व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ थाना प्रभारी गांव पहुंचे तो पूछताछ में सूचना गलत निकली. इसी के आधार पर राजदेव के खिलाफ भ्रामक सूचना देने का मामला दर्ज किया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि बिना सोचे-समझे गलत सूचना वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.