झारखंडधाम.
कोडरमा संसदीय क्षेत्र के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह ने गुरुवार को खरियोडीहा, फतहा, केंदुआ, धोथो, रैयोंडीह समेत अन्य क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से समर्थन की अपील की. बलेडीह में चुनावी सभा हुई. श्री सिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. उन्होंने केंद्र सरकार समेत भाजपा सांसद पर भी निशाना साधा. कहा कि कोडरमा संसदीय क्षेत्र में कई समस्याएं हैं. जनता का आशीर्वाद मिला तो जन सवालों पर मुखर होकर इस क्षेत्र की आवाज को बुलंद किया जायेगा. कहा कि हम लड़ेंग आपके लिए और आपके लिए काम करेंगे. मौके इंटक के प्रदेश महासचिव राजकिशोर सिंह, कांग्रेस नेत्री मंजू कुमारी, रोजन मियां, अशोक पासवान, विजय पांडेय, राजकुमार राय, अशोक राय, मीना दास, महेश यादव, चीना खान, रब्बुल हसन रब्बानी, लक्ष्मण यादव मौजूद थे. संचालन आशीष कुमार ने किया.जमुआ.
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह ने गांवों का दौरा कर जनता से समर्थन की अपील की. कहा कि कोडरमा संसदीय क्षेत्र में परिवर्तन की लहर है. भाजपा ने झारखंड को लुटने का काम किया है. मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष महशर इमाम, अशोक पासवान, मो जाहिद आदि मौजूद थे.देवरी.
विनोद कुमार सिंह ने दुधनिया, जमखोखरो, खटौरी, बैरिया, मानिकबाद, चिकनाडीह गांव का दौरा कर लोगों से समर्थन की अपील की. गीता हाजरा, मंजू कुमारी, अशोक पासवान, रामकिशुन यादव, अनिल चौधरी, कैलाश यादव, लाला अशोक कुमार, मोजाहिद अंसारी आदि थे.राजधनवार.
इंडिया गठबंधन उम्मीदवार विनोद कुमार सिंह के पक्ष में संयोजक कमेटी के सदस्यों ने गांवों में जनसंपर्क किया. माले नेता विनय संथालिया, किशोरी अग्रवाल, कयूम अंसारी, रामदेव यादव, राजद जिलाध्यक्ष नाथेश्वर ठाकुर, शत्रुघन यादव, निरंजन तिवारी, प्रमोद राय, जितेंद्र दास आदि ने घर-घर जाकर लोगों से विनोद सिंह को समर्थन देने की अपील की. उनके साथ मुखिया शंकर पासवान, दिलीप सिन्हा, छोटू साव, शंकर दास, बबलू दास आदि भी थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है