Giridih News :मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों का शव पीरटांड़ पहुंचा

Giridih News :बोकारो जिले के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के बंशीजरवा जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों का शव शुक्रवार की शाम पीरटांड़ पहुंचा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 11:24 PM

बोकारो जिले के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के बंशीजरवा जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों का शव शुक्रवार की शाम पीरटांड़ पहुंचा. यहां से पीरटांड़ थाना क्षेत्र की बिशनपुर पंचायत के धावाटांड़ निवासी बाबूराम टुडू के मंझले बेटे मनोज टुडू शव गांव ले जाया गया. वहीं, इनामी नक्सली रणविजय की पत्नी शांति देवी का शव खुखरा थाना क्षेत्र के चतरो ले जाया गया. शांति भीमलाल सोरेन उर्फ भीम सोरेन की पुत्री थी. रात में दोनों को दफना दिया गया. दोनों के स्वजन, जनप्रतिनिधि व पुलिस शव लाने बोकारो गये थे. इधर, घटना के बाद पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान भी तेज कर दिया गया है. मालूम रहे कि बंशीजरवा जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों का संबंध सीधे पीरटांड़ क्षेत्र से जुड़ा है. नक्सलियों के शव काे पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को परिजनों को सौंपा गया. दोनों का शव देखने को ले काफी संख्या में लोग जमा हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version