15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह से लापता युवती का शव घर के बगल के कुआं से मिला

पचंबा थाना क्षेत्र के राजाहाता के समीप एक कुआं से एक युवती का शव सोमवार को मिलने से सनसनी फैल गयी.

गिरिडीह. पचंबा थाना क्षेत्र के राजाहाता के समीप एक कुआं से एक युवती का शव सोमवार को मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतका की पहचान राजाहाता निवासी स्व. बसंत साहू की 24 वर्षीय पुत्री सिया कुमारी के रूप में की गयी. शव मिलने की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर पचंबा थाना पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. इधर मृतका के परिजनों ने बताया कि सिया की मानसिक स्थिति थोड़ी खराब थी. वह 23 मार्च से लापता थी. वह लगातार सिया की खोजबीन कर रहें थे. इसी बीच सोमवार की सुबह घर के बगल में स्थित कुआं से उसका शव पाया गया. शव से काफी दुर्गंध आ रही थी. पुलिस ने शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पचंबा थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि युवती मानसिक रूप से बीमार थी. सोमवार की सुबह युवती का शव कुआं से बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सरिया के लुतियानो पहाड़ पर मिला महिला का नरकंकाल

सरिया.

सरिया थाना क्षेत्र के बड़की लुतियानो गांव के अड़वारा पहाड़ पर एक महिला का कंकाल सोमवार को पुलिस ने बरामद किया. कंकाल के पास से एक बैग में कपड़े, क्रीम व सैंडल भी मिला है. कंकाल के सिर पर बाल से महिला होने की पुष्टि होती है. आशंका जतायी जा रही है कि घटना को एक साजिश के तहत अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. कंकाल मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गयी. लोगों ने सरिया पुलिस से मामले का जल्द उद्भेदन करने की मांग की है. एसडीपीओ धनंजय राम ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. आसपास के थानों से गुमशुदा या किसी अन्य मामले में लापता महिला की जानकारी जुटायी जायेगी. कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही कुछ जानकारी मिल सकती है.

संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत

तिसरी.

तिसरी थाना क्षेत्र के बेलवाना गांव में सोमवार की सुबह पुलिस ने 22 वर्षीय विवाहिता मकीना खातून का शव मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू की. थाना प्रभारी संजय नायक ने बताया कि सूचना मिली थी कि उक्त गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. गांव में निसार अंसारी के घर पर खाट पर उसकी पत्नी मकीना खातून का शव बरामद हुआ. गांव वालों का कहना है कि महिला को फांसी से उतार कर खाट पर लिटा दिया गया. कहा कि घर व ससुराल वाले पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह गए हुए हैं. उनके आने और आवेदन मिलने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. मायके वालों का आरोप है कि माकीना खातून की हत्या कर फांसी पर चढ़ा दिया गया है, वहीं ससुराल वाले इसे आत्महत्या बता रहे हैं. चूंकि बेलवाना और शेर बेलवाना दोनों एक जगह पर है और यही मृतका का ससुराल और मायके है. इसके कारण उसकी मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो पायेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें