Giridih News :40 दिनों से खेतको के मजदूर का शव पड़ा है सऊदी में
Giridih News :बगोदर प्रखंड के खेतको गांव के प्रवासी मजदूर का शव 40 दिनों से सऊदी अरब में पड़ा हुआ है. इसे लेकर परिजन परेशान हैं. अब परिजनों ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों से शव और मुआवजा दिलाने की मांग की है.
17. गिरिडीह. 13. मृतक प्रवासी मजदूर के परिजन
बगोदर प्रखंड के खेतको गांव के प्रवासी मजदूर का शव 40 दिनों से सऊदी अरब में पड़ा हुआ है. इसे लेकर परिजन परेशान हैं. अब परिजनों ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों से शव और मुआवजा दिलाने की मांग की है. विदित हो कि बगोदर थानांतर्गत खेतको के प्रवासी मजदूर हीरामन महतो (40) की सऊदी अरब में 40 दिन पूर्व आठ दिसंबर को मौत हो गयी थी. बताया जाता है कि वह अपने कमरे से ड्यूटी पर निकला था, पर उसकी तबीयत खराब हो गयी थी. इस दौरान इलाज भी कराया गया. वहीं उसकी मौत हो गयी. मृतक बीते साल ही काम करने के लिए मजदूरी के लिए गया था. बताया जाता है कि प्रवासी मजदूर की मौत की सूचना वहां पर काम करने वाले स्थानीय मजदूरों ने परिजनों को दी थी.कंपनी ने दिया था मुआवजा व जल्द शव भेजने का आश्वासन
इसे लेकर कंपनी ने आश्वस्त किया था कि जल्द ही मुआवजा और शव भेजा जायेगा. परिजन इससे आश्वस्त थे, पर 40 दिन के बाद भी शव भेजने और मुआवजा को ले कोई पहल नहीं होने से परिजानों की परेशानी बढ़ती जा रही है. परिजनों ने इसे लेकर राज्य सरकार और स्थानीय विधायक नागेंद्र महतो से गुहार लगाई है. विदित हो कि खेतको के हीरामन महतो की मौत आठ दिसंबर 2024 को हो गयी थी. मृतक अपने पीछे पत्नी सोमरी देवी, सुनीता कुमारी, सरिता कुमारी, रामेश्वर कुमार, विजय कुमार समेत भरापुरा परिवार को छोड़ गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है