Giridih News :छठे दिन खंभरा डैम में तैरता मिला अधेड़ का शव
Giridih News :बगोदर थाना क्षेत्र के खंभरा डैम में डूबे खंभरा गांव के तुलेश्वर सिंह (55) का शव छठे दिन शनिवार को बरामद किया गया. बता दें कि बीते सोमवार तुलेश्वर नहाने के दौरान खंभरा डैम में डूब गया था.
बगोदर थाना क्षेत्र के खंभरा डैम में डूबे खंभरा गांव के तुलेश्वर सिंह (55) का शव छठे दिन शनिवार को बरामद किया गया. बता दें कि बीते सोमवार तुलेश्वर नहाने के दौरान खंभरा डैम में डूब गया था. इस पर कुछ लोगों की नजर पड़ी और हो हल्ला किया गया. डूबे हुए अधेड़ की खोजबीन के लिए मंगलवार को स्थानीय लोगों व बेरमो के गोताखोर ने प्रयास किया था. बाद में एसडीएम संतोष कुमार गुप्ता की सूचना पर मंगलवार की शाम ने एनडीआरएफ 17 सदस्यीय टीम पहुंची. मंगलवार, बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार को टीम को सफलता नहीं मिली. इस दौरान टीम ने अपनी सभी तरीका अपनाया. डीप ड्राइव भी किया, लेकिन डैम से डूबे अधेड़ को नहीं निकाल सकी.
टीम के लौटने के बाद शव पानी से ऊपर आया
शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे जब एनडीआरएफ टीम खोजने में असफल होने पर टीम खंभरा से रवाना हो गयी. इधर, दोपहर 12 बजे ग्रामीणों ने डूबे तुलेश्वर सिंह का शव तैरते देखा गया. ग्रामीणों के सहयोग से शव निकाला गया. सूचना पर पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह भी पहुंचे. शव मिलने की सूचना पर बगोदर-सरिया एसडीएम संतोष गुप्ता, सीओ मुरारी नायक, बीडीओ निशा कुमारी, बगोदर पुलिस भी पहुंची. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. शव मिलने पर तुलेश्वर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. शनिवार को ही शव का अंतिम संस्कार स्थानीय नदी में किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है